नवादा: सोमवार को Bihar के नवादा के हिसुआ में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी की शुरुआत की गई जिसका उद्घाटन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने की। कार्यक्रम के शुरुआत में छात्राओं ने स्वागत गान के साथ अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है। यहां लोकतंत्र का जन्म उस समय हुआ जब ग्रीक के रोमन स्टेट में भी यह अस्तित्व में नहीं आया था। यह दुनिया के सत्ता की सबसे बेहतर व्यवस्था है। Bihar Bihar Bihar Bihar
उन्होने कहा कि शासक और शासन का धर्म है कि वो हर प्रकार के लोगों को समान रूप से संरक्षण प्रदान करें। उसे जाति, धर्म और उनके जीवन की पृष्ठभूमि पर उनका संरक्षण नहीं करना है। जनता ने पांच साल के लिए उन्हें जो अधिकार दिया है, उसका पालन वे पूरी निष्ठा और धर्म के साथ करें। उन्होंने महाभारत और वेद की पंक्तियों और उद्धरणों से भारत की संस्कृति, सभ्यता और परंपराओं का बखान किया और पूरी दुनिया को बिहार की देन को रेखांकित किया।
उन्होंने केसरिया रंग को त्याग का रंग बताया और कहा कि रंग तो हमारी बनायी हुई भ्रांतियां है कि हिन्दू का रंग केसरिया और मुसलमान का रंग हरा है। हमें त्याग को स्वीकार कर राष्ट्रहित और जनहित में काम करना चाहिए। उन्होंने त्याग, कर्म, सभ्य समाज और धर्म को कई उदाहरणों से परिभाषित किया। Bihar Bihar Bihar Bihar
यह भी पढ़ें – CM नीतीश के गांव से जन सुराज करेगी अभियान की शुरुआत, इन मुद्दों पर राज्य सरकार पर है हमलावर
मगध विश्वविद्यालय के कुलपति शशि प्रताप शाही ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय के रूके हुए अधिकतम कामों का निष्पादन हुआ। उन्होंने कहा कि जब से मैं विश्वविद्यालय का कार्यभार संभाला तबसे रूके हुए लगभग कामों को पूरा करने का काम किया। उन्होंने 110 परीक्षा करवाने, ऐनुअल रिपोर्ट देने, छात्रों और शिक्षकों व कर्मियों के रूके कामों का निष्पादन, सेमिनार करवाने, शैक्षणिक वातावरण तैयार कराने का काम किया।
विधायक नीतू कुमारी ने कॉलेज के इतिहास पर चर्चा की और कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय की एक शाखा खोली की मांग की। उन्होंने विधानसभा में भी यह बात उठाने की बात कही। एमएलसी अशोक यादव ने भी नीतू कुमारी की मांग का समर्थन किया और उसे पूर्व में विधान परिषद में उठाने की बातें कहीं। नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति अभय कुमार सिंह ने संबोधित किया। एमयू के रजिस्टार डॉ विपीन ने धन्यवाद ज्ञापन किया मंच संचालन दीप शिखा पांडेय ने किया। विदित हो कि टीएस कॉलेज में सोमवार और मंगलवार को दो दिवसीय सेमिनार है जिसमें देश-विदेश के प्रतिनिधि पहुंचे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- OPRMC के तहत संवेदकों के काम की होगी रैंकिंग, अच्छा और खराब प्रदर्शन वाले…
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट