बिहार विधानसभा Live : विपक्ष की मांग, बढ़ाया जाए आरक्षण का दायरा

पटना : बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) के बजट सत्र का आज यानी मंगलवार को तीसरा दिन है। सुबह 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। प्रश्नोत्तर काल के बाद आज कई विभागों से जुड़े प्रतिवेदन सरकार की तरफ से रखे जा रहे हैं। सदन शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में विपक्ष के नेताओं ने प्रदर्शन किया। दोनों सदनों में हंगामा देखने को मिला। विधान परिषद में विपक्ष के नेता व पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Rabri Devi) के नेतृत्व में कई पार्षदों ने गेट के बाहर प्रदर्शन करते दिखाई दिए। बता दें कि वित्त मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने सोमवार को बिहार का बजट पेश कर चुके हैं। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इस बजट से निराश हैं। वे कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।

राबड़ी देवी के नेतृत्व में तमाम विपक्षी पार्षदों ने किया हंगामा

बिहार विधान मंडल के बजट सत्र के तीसरे दिन की शुरुआत काफी हंगामेदार हुई। बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में तमाम विपक्षी पार्षदों ने महंगी बिजली बिल को लेकर सदन के बाहर हंगामा करते दिखाई दिए। जिसकी जितनी भागीदारी उसकी इतनी हिस्सेदारी सहित महंगी बिजली की मांग को लेकर सदन की कार्यवाही के पहले जमकर हंगामा किया।

आरक्षण का दायरा बढ़ाया जाए

बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर विधानसभा में चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया। विपक्ष की ओर से मांग की गई है कि जातीय सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर बढ़े हुए आरक्षण के दायरा को बढ़ाया जाए। उसे संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाए।

सरकार को लेकर क्या बोले ललित यादव?

सदन की कार्यवाही जारी है। राजद के विधायक ललित यादव ने सदन में सत्तापक्ष के विधायकों की संख्या कम देखते हुए स्पीकर से कहा कि अगर आज वोटिंग हुई तो सरकार गिर जाएगी। इस पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि ललित यादव कह रहे हैं कि संख्या कम है और आज सरकार गिर सकती है तो हम लोगों की सरकार को चाहने वाले लोग तो उधर भी बैठे हैं।

यह भी देखें :

CPI (M) ने विधानसभा परिसर में किया प्रदर्शन

सीपीआई (एम) के विधायकों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को केरल के आधार पर तीन हजार करने और गरीबों को 10 किलो अनाज देने की मांग की है। कार्यवाही शुरू होने से पहले पोस्टर लेकर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। विधायक दल के नेता अजय कुमार ने कहा कि नेताओं को यह दिखाई पड़ता है कि अस्पताल की बिल्डिंग कितनी बड़ी बन रही है, विकास का पैमाना क्या है, गरीबों की थाली में कितना भोजन है, वह उन्हें दिखाई नहीं पड़ता है।

CPI M 22Scope News
CPI (M) ने विधानसभा परिसर में किया प्रदर्शन

लॉलीपॉप लेकर पहुंचे मुकेश रोशन

बीते सोमवार को सदन में बजट पेश किया गया था। अब विपक्ष के नेता अपने-अपने अंदाम में विरोध कर रहे हैं। मंगलावर को राजद के विधायक मुकेश रोशन लॉलीपॉप और झुनझुना लेकर विधानसभा पहुंच गए। विधानसभा के बाहर उन्होंने कहा कि बजट में लॉलीपॉप दिखाया गया है।

MLA Mukesh Raushan 22Scope News
लॉलीपॉप लेकर पहुंचे मुकेश रोशन

विपक्ष का बजट का सेंस ही नहीं समझ में आता – मंत्री अशोक चौधरी

सोमवार को बिहार विधानसभा में पेश हुए बजट पर विपक्ष के द्वारा लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं कि सरकार ने बजट के रूप में बिहार की जनता को झुनझुना थमाया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि तीन लाख 17 हजार करोड़ रुपए के बजट का सेंस ही विपक्ष को नहीं है। उर्दू के विद्यार्थी को फिजिक्स में बैठा दीजिएगा तो कैसे पता चलेगा क्या है। जब इन लोगों ने बिहार को छोड़ा था तो 24 हजार करोड़ रुपए के बजट का बिहार का था और आज हमारी सरकार में इतना बड़ा है तो इसमें फर्क है। यदि विपक्ष बजट को लेकर झुनझुना बजा रहे हैं तो बजाने दीजिए। कौन नहीं जानता है कि सरकार का आखिरी बजट है। यह विपक्ष को तो 15 सीट में सिमट जाना है। यह वह बजट है कि तेजस्वी यादव को दो अंक भी प्राप्त नहीं होगा। वहीं राबड़ी देवी के जदयू को दिए ऑफर पर कहा कि राबड़ी के ऑफर को कौन इंटरेस्ट ले रहा है, उनके साथ तो दो-दो बार गए।

Mantri Ashok Chaudhary 1 22Scope News
विपक्ष का बजट का सेंस ही नहीं समझ में आता – मंत्री अशोक चौधरी

यह भी देखें :

महीप राज की रिपोर्ट

यह भी पढ़े : बजट सत्र का आज तीसरा दिन, हंगामे के आसार

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img