पटना : बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र की आज यानी 22 जुलाई को सदन का दूसरा दिन है। सदन की दूसरे की कार्यवाही शुरू हो गई है। विपक्ष की तरफ से सदन के भीतर जबरदस्त हंगामा किया जा रहा है। सदन के भीतर विपक्ष के विधायक काले कपड़े में आए हैं। एसआईआर वापस लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं विधानसभा अध्यक्ष के आसान तक विपक्ष के विधायक पहुंचे। बेल में हंगामा और प्रदर्शन कर रहे हैं। रिपोर्टर टेबल पलटने की कोशिश कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव के आग्रह के बाद भी विपक्ष नहीं सुन रहा है, हंगामों के बीच सदन की कार्यवाही चल रही है। भारी हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई।
सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
भारी हंगामे के बीच बिहार विधानसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बिहार विधानसभा में विपक्ष के कई विधायक काले पोशाक में सदन के अंदर पहुंचे हैं। सदन के अंदर कई विधायकों के हाथ में प्ले कार्ड था। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर मार्शल ने यह प्ले कार्ड विधायकों से छीन लिए। सदन के अंदर मतदाता पुनरीक्षण और कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा करते रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्षी विधायकों से कहा कि आपकी रुचि अपनी बात कहने में नहीं बल्कि सिर्फ हंगामा करने में है। इसके बाद उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
आप हंगामा करना चाहते हैं – नंद किशोर यादव
बिहार विधानसभा में सदन के अंदर जबरदस्त हंगामा जारी है। विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी से विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी नाराज नजर आए। उन्होंने विपक्षी विधायकों से कहा कि आपका उद्देश्य बोलना नहीं है। मैं आपको बोलने का अनुमति दे रहा हूं लेकिन आप सिर्फ हंगामा करना चाहते हैं। अगर आपको बोलना है तो मैं आपको अनुमति दे रहा हूं लेकिन उसके पहले आप अन्य सदस्यों को शांत करवाएं। मैं अनुमति दे रहा हूं फिर भी आप हंगामा कर रहे हैं।
विधानसभा में हंगामे के बीच प्रश्न काल जारी
बिहार विधानसभा में सदन के अंदर जबरदस्त हंगामा हो रहा है। इस हंगामे के बीच ही प्रश्न काल जारी है। विपक्ष के सदस्य लगातार सदन में नारेबाजी कर रहे हैँ। विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव हंगामा कर रहे विधायकों से लगातार अपील कर रहे हैं कि वो शांत हो जाएं, जनता इस हंगामे को देख रही है और उन्हें इसका जवाब देना पड़ेगा। हालांकि, इसके बावजूद विपक्षी सदस्य जबरदस्त हंगामा कर रहे हैं।
बिहार विधानसभा के अंदर और बाहर जबरदस्त हंगामा
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन के अंदर और बाहर जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से कुछ देर पहले राजद और कांग्रेस के विधायकों ने सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। माले के विधायक काले कपड़े में विधानसभा पहुंचे थे। कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन के अंदर भी जबरदस्त शोर-शराबा रहा। विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव लगातार विधायकों से शांत रहने की अपील करते रहे लेकिन विपक्षी विधायक लगातार प्ले कार्ड दिखाते रहे और शोर मचाते रहे।
यह भी देखें :
सदन शुरू होने से पहले मुख्य गेट पर बैठे विपक्ष के विधायक
आपको बता दें कि सदन की शुरुआत होने से पहले विपक्षी विधायकों का हंगामा जारी है। विपक्ष के विधायक सदन के मुख्य गेट पर बैठकर हंगाम करते दिखाई दे रहे हैं। मुख्य गेट पर विपक्षी विधायकों के बैठने के बाद सदन के दूसरे गेट को खोला गया। विधानसभा के इतिहास में पहली बार यह दरवाजा खुला है। विपक्ष ने हंगामा किया। करीब सभी विपक्षी विधायक काले कपड़े पहनकर सदन पहुंचे हुए हैं। मुख्य गेट पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
राबड़ी के नेतृत्व में SIR को लेकर विधान परिषद के बाहर जोरदार हंगामा
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विधानसभा के साथ-साथ बिहार विधान परिषद तक विपक्ष हमलावर है। इसको लेकर विधान परिषद के बाहर में राबड़ी देवी के अगुवाई में हंगामा किया गया। साथ हीं राजद एमएलसी अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एनडीए को लग गया है कि बिहार में उसकी सरकार नहीं बनने वाली है। इसलिए हमारे मतदाता को मतदान से रोकने प्रयास है।

RJD ने काले कपड़े पहन कर किया विधानसभा में विरोध, ऋषि यादव ने SIR के मतलब समझाया
बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं राजद के विधायक सहित विपक्ष के तमाम विधायक सदन में काले कपड़े पहनकर आए हुए हैं। वहीं राजद विधायक ऋषि यादव ने कहा कि बिहार में एसआईआर के नाम पर गरीबों के अधिकार छिना जा रहा है और हम ऐसा होने नहीं देंगे।
BJP विधयक ने RJD को समझाया, कहा- झूठे खेल बंद करो
विपक्ष के द्वारा एसआईआर के मुद्दे पर सदन के बाहर काले कपड़े पहनकर विरोध किया जा रहा है। जिसको लेकर बीजेपी विधायक व पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि हम भी गरीब हैं, मेरा अधिकार तो नहीं छिना जा रहा हैं। विपक्ष सिर्फ हंगामा कराना जानती है।
एकंगरसराय में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की मौत की घाट उतारा, पुलिस ने नहीं ली संज्ञान – RJD MLA राकेश रौशन
राजद विधायक राकेश कुमार रोशन ने बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा के एकंगरसराय में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की मौत की घाट उतार दिया गया। जिस पर अभी तक पुलिस ने संज्ञान नहीं ली है। वहीं इसको लेकर राजद विधायक ने कहा कि बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है। दिनदहाड़े हत्या हो जा रही है और प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। एसआईआर के विरोध में राजद विधायक राकेश कुमार रोशन ने कहा कि सरकार और खासकर बीजेपी बिहार के दलितों का वोट बैंक छीनना चाहती है। इसलिए इलेक्शन कमीशन के द्वारा यह हथकंडा अपनाया गया है।

अगर नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनते हैं तो इससे अच्छी बात – हरिभूषण ठाकुर
सदन के बाहर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनने को लेकर सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री उपराष्ट्रपति बनते हैं तो बहुत ही प्रशंसा होगी। बिहार की छोटे-छोटे बच्चों के लिए खुशी होगी। अगर नीतीश उपराष्ट्रपति बनते हैं तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। बिहार के लिए भी यह शुभ होगा। देखिए जो हम कह रहे थे वो होने वाला है।

विपक्ष के काले कपड़े पर नीरज कुमार का तंज, कहा- खुद सिला है या सिलवा कर पहने हैं
एसआईआर को लेकर के बिहार विधानसभा में लगातार विपक्ष का हंगामा देखने को मिल रहा है। विपक्ष का कहना है भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एनडीए का यह सोची समझी एक साजिश है। जिससे उनके वोटर को दूर किया जा रहा है। इसी क्रम में जदयू के मुख्य प्रवक्ता व एमएलसी नीरज कुमार ने न्यूज 22स्कोप से बात करते हुए कहा कि विपक्ष को बिल्कुल भी समझ नहीं है। सावन में कोई काला कपड़ा पहनता है। सावन में काला कपड़ा पहनकर जिस तरीके से विपक्ष के द्वारा हंगामा किया गया है बिल्कुल हीं निंदनीय है। उन्होंने कहा कि हमें तो डाउट है खुद से इन लोगों सिला या किसी और से सिलवाया है। नीरज ने कहा कि यह चुनाव आयोग का फैसला है। इसमें कहीं कोई किसी की साजिश नहीं है। यह लोग बौखला गए हैं और हारने का डर है। नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाए जाने की चर्चा पर नीरज कुमार ने कहा कि जिसका दिल्ली से लिंक है वही यह बात बता पाएगा, फिलहाल ऐसा कोई बात नहीं है।

यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा Live : सदन शुरू होने से पहले मुख्य गेट पर बैठे विपक्ष के विधायक
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights