Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

Bihar MLC Election : एमएलसी चुनाव में हुई बंपर वोटिंग, 97.84% पड़े मत

Bihar MLC Election : एमएलसी चुनाव में हुई बंपर वोटिंग, 97.84% पड़े मत- बिहार विधानसभा परिषद के 24 सीटों पर बंपर वोटिंग हुई है. सोमवार को हुए चुनाव में 97.84% वोटिंग हुई है, जो औसत से कहीं ज्यादा है. इस बाबत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, 24 एमएलसी चुनाव में अबतक तक 97. 84 प्रतिशत वोटिंग हुई. सभी मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी. राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया था. सभी 534 मतदान केंद्रों में सशस्त्र सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने कहा कि मतदान के बाद बैलेट बॉक्स को पुलिस की निगरानी में स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया जाएगा. मतदान के दौरान कुल 8 शिकायतें प्राप्त हुई. शिकायतों में आचार संहिता उल्लंघन, मतदाताओं को प्रभावित करने और किसी खास व्यक्ति द्वारा बैलेट पेपर डाला जा रहा है. सभी शिकायतों की जांच जिला स्तर पर कराया गया, शिकायतें निराधार पाए गए.

इन विधायक पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि फुलवारी शरीफ गोपाल रविदास, कटिहार के कोढ़ा विधायक कविता पासवान और बरारी विधायक विजय कुमार सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया. तीनों मतदान परिसर में चार पहिया वाहन के साथ पहुंचे थे. वहीं राजद एमएलसी सुनील सिंह का वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण वोट नहीं देने दिया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी को पहले ही कहा गया था कि सभी वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा लें. जिनका नाम लिस्ट में नहीं रहेगा उनको वोट नहीं देने दिया जाएगा.

सात अप्रैल को आएंगे नतीजे

बता दें कि सभी 24 सीटों के नतीजे सात अप्रैल को आएंगे. 24 सीटों के लिए कुल 187 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में कैद हो गया है. कुल 534 बूथों पर इस बार 1,34,106 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. बताते चलें कि एनडीए एकजुट होकर चुनाव में उतरा है तो महागठबंधन में कांग्रेस और आरजेडी अलग-अलग किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, चिराग पासवान और मुकेश सहनी की भी साख दांव पर है.

बिहार विधान परिषद 24 सीटों पर 97.84 प्रतिशत हुआ मतदान

1. पटना -98.02 %
2. नालंदा – 99.33%
3.गया -जहानाबाद – अरवल – 99.57%
4. औरंगाबाद – 99.80%
5. नवादा – 99.54%
6. भोजपुर -बक्सर –  99%
7. रोहतास – कैमूर – 99.49 %
8. सारण –  94%
9. सिवान -99.46 %
10. गोपालगंज -98.98 %
11. पश्चिम चंपारण – 98.93%
12. पूर्वी चंपारण – 91%
13. मुजफ्फरपुर -99.49 %
14. वैशाली – 99.67%
15. सीतामढ़ी – शिवहर – 99%
16. दरभंगा –  99.40%
17. समस्तीपुर –  97.99%
18. मुंगेर- जमुई -लखीसराय – शेखपुरा -99.34 %
19. बेगूसराय – खगड़िया -97.86 %
20. सहरसा- मधेपुरा- सुपौल – 98.38 %
21. भागलपुर- बांका – 99.30 %
22. मधुबनी -95.76  %
23. पूर्णिया -अररिया -किशनगंज – 98.38 %
24. कटिहार – 99%

रिपोर्ट : प्रणव राज

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe