Tuesday, September 30, 2025

Related Posts

Bihar Politics : बीजेपी के विरोध के बाद राजद ने बदला इफ्तार का निमंत्रण कार्ड, देखें कैसा है कार्ड

पटना : बीजेपी के विरोध के बाद राजद के इफ्तार का निमंत्रण कार्ड बदल गया है.

निमंत्रण कार्ड में अब किसी का फोटो नहीं है.

बता दें कि राजद ने 22 अप्रैल को 10 सर्कुलर रोड जिसमें राबड़ी देवी रहती हैं उसमें इफ्तार का आयोजन किया गया है.

इससे पहले निमंत्रण कार्ड पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का फ़ोटो टोपी पहने हुए लगा था.

जिस पर बीजेपी ने कटाक्ष करते हुए तेजस्वी यादव को नाम बदल कर तेजस्वी खान करने की नसीहत दी थी.

उसके बाद अब राजद के तरफ से बिना फ़ोटो के नया निमंत्रण कार्ड जारी किया गया है.

iftar Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

गौरतलब है कि भाजपा ने तेजस्वी यादव के टोपी पहनने पर अपना एतराज जताया था.

22 अप्रैल को आयोजित होने वाले दावत-ए-इफ्तार के लिए छपे निमंत्रण पत्र पर तेजस्वी यादव का टोपी पहना हुआ फोटो था.

जिस पर तंज कसते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रेम रजंन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव को सत्ता पाने की बेचैनी है.

सत्ता के लिए तेजस्वी कुछ भी कर सकते हैं.

तेजस्वी यादव को अब अपना नाम बदल कर तेजस्वी खान कर लेना चाहिए.

iftar party e1650444649294 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

तेजस्वी यादव को हिन्दू त्योहारों से परहेज क्यों- प्रेम रंजन पटेल

प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव को मुस्लिमों के पर्व से इतना प्यार तो हिन्दू त्योहारों से परहेज क्यों है.

यहां बता दें कि सभी राजनेताओं के द्वारा हिन्दू-मुस्लिम त्योहारों पर शामिल होने की परंपरा रही है.

खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कभी उपमुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी भी इन त्योहारों में शामिल होते रहे हैं.

लेकिन इस बार परिस्थितियां थोड़ी सी बदली है.

बोचहां में जीत के बाद राजद खेमें में काफी उत्साह

बोचहां उप चुनाव में जीत के बाद राजद खेमें में काफी उत्साह है.

इस जीत को वर्ष 2024 में लोक सभा की लड़ाई की शुरुआत मानी जा रही है.

राजद की कोशिश सभी सामाजिक समूहों को अपने साथ जोड़े रखने की है.

रिपोर्ट : शक्ति

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe