रोहतासगढ़ रोपवे हादसे पर गरमायी बिहार की सियासत, राजद-कांग्रेस ने कमीशनखोरी के बहाने दागा सवाल तो बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग
22 Scope News Desk : बिहार के रोहतासगढ़ में उदघाटन से पहले ही ट्रायल में रोपवे के धराशायी होने पर राजद-कांग्रेस नीतीश सरकार पर हमलावर हो गई हैं और निर्माण की गुणवत्ता पर ही सवाल उठा दिया है। वहीं बीजेपी ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

नये साल पर जनता को समर्पित करना था रोपवे
गौरतलब हो कि 13 करोड़ रूपये के लागत से बने इस रोपवे को पहली जनवरी के लिये जनता को समर्पित करना था। इसी बीच यह हादसा हो गया रोपवे के लिये बने लोहे के खंभे न सिर्फ धराशायी हो गये बल्कि कैबिन भी टूट कर बिखर गया। गनीमत यह रहा कि ट्रायल के वक्त किसी को चोट नही लगी।
राजद-कांग्रेस सरकार पर हुई हमलावर, निर्माण कार्य में कमीशनखोरी का लगाया आरोप
वहीं इस मामले पर राजद-कांग्रेस हमलावर हो गई है। जबकि बीजेपी ने कहा कि सबसे संतोषजनक बात यह है कि उद्घाटन से पहले रोपवे का ट्रायल किया गया, जिससे किसी बड़े हादसे से बचाव हो सका। भाजपा ने मांग की है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उसी की लागत से रोपवे का निर्माण नए सिरे से कराया जाए, जैसा कि सरकार पहले भी कर चुकी है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने घटिया निर्माण समाग्री को बताया कारण,सरकार पर जनता की गाढ़ी कमाई डुबोने का लगाया आरोप
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने मामले को केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के कमीशनखोरी वाले बयान से जोड़ते हुये कमीशनखोरी का आरोप लगाया है। तिवारी ने कहा निर्माण में कमीशनखोरी के चलते निम्न स्तरीय समाग्री का उपयोग किया गया। जिससे यह परियोजना धराशायी हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई के लगभग 14 करोड़ रुपये डुबो दिए और राज्य कमीशनखोरी में डूबता जा रहा है, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेपरवाह नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़े : राजगीर-गया के बाद अब यह जिला भी खींच रहा सैलानियों की भीड़, जानिए क्यों…
Highlights

