पटना: एक तरफ राजद सुप्रीमो लालू यादव के बयान के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ा हुआ है तो दूसरी तरफ अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की एक तस्वीर ने सियासी पारा को और भी चढ़ा दिया है। तस्वीर में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश की तरफ देख हंसते हुए हाथ जोड़े खड़े हैं तो सीएम नीतीश तेजस्वी यादव का हाथ पकड़ा हुआ है और दोनों नेता एक दूसरे को देखते हुए हंस रहे हैं।
Highlights
तस्वीर है राजभवन की जहां बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथग्रहण समारोह में चाचा भतीजा की मुलाकात हुई। चाचा नीतीश को देखते ही भतीजा तेजस्वी ने हाथ जोड़ लिया तो चाचा ने भी आगे बढ़ कर भतीजे का हाथ थाम लिया। इस दौरान चाचा भतीजा के चेहरे पर मुस्कान भी है। चाचा भतीजा की इस तस्वीर सामने ने बिहार के सियासी महकमे में एक नई गर्मी पैदा कर दी है। कहा यह भी जा रहा है कि चाचा भतीजा की यह तस्वीर बहुत कुछ कहती है।
बता दें कि बुधवार को ही राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश को साथ आने का खुला निमंत्रण दिया है और कहा कि उनके लिए दरवाजे हमेशा ही खुले हैं। वे साथ आएं, हम सारे गिले शिकवे भूल जायेंगे और फिर वे साथ में काम करें। लालू यादव के बयान के बाद पहले ही बिहार के सियासी महकमे में खलबली मची हुई है अब इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोग तरह तरह की चर्चे करने लगे हैं। हालांकि बता दें कि लालू यादव के बयान पर जदयू और भाजपा ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है कि एनडीए नीतीश के नेतृत्व में ही आगामी चुनाव लड़ेगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar जायेंगे राजद के साथ? लालू-तेजस्वी के मत अलग तो जदयू-भाजपा ने कहा…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
Bihar Politics Bihar Politics Bihar Politics
Bihar Politics