cropped-logo-1.jpg

घुड़सवारी प्रतियोगिता में बिहार ने जीता गोल्ड मेडल

पटना : 41वीं घुड़सवारी प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने गोल्ड मेडल जीता. जिसमें 6 बार शो जंपिंग में मनोज कुमार ने (सिपाही) ने गोल्ड मेडल जीता हैं. इसकी जानकारी पटना पुलिस मुख्यालय में एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए एडीजी ने कहा कि यह प्रतियोगिता 14 नवंबर से चल रहा है. जिसमें बिहार सहित देश के सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. घुड़सवारी प्रतियोगिता में बिहार राज्य के दो सिपाहियों ने मेडल जीता है.

14 नवंबर से चल रहा प्रतियोगिता

बता दें कि ग्वालियर के टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल के अश्व स्कूल में 14 से 26 नवम्बर तक 41वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी चैंपियनशिप एवं माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट- 2022 का आयोजन किया जा रहा है.

बिहार सहित कुल 20 टीमें ले रही भाग

इस प्रतियोगिता में बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, असम राइफल, एसवीपीएनपीए, असम पुलिस, बिहार पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस, दिल्ली पुलिस, गुजरात पुलिस, हरियाणा पुलिस, कर्नाटक पुलिस, एमपी पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस, पंजाब पुलिस, यूपी पुलिस, पश्चिम बंगाल पुलिस, राजस्थान पुलिस, तमिलनाडु पुलिस के घुड़सवारों की कुल 20 टीमें भाग ले रही है. प्रतियोगिता के सुचारु आयोजन के लिए प्रतियोगिता नियम हेतु रूल्स कमेटी, कोर्स डिजाइन कमेटी, वेटरनरी कमेटी, प्रतिभागियों हेतु चिकित्सा दल कमेटी का गठन किया गया है. इस प्रतियोगिता का आयोजन बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के महानिदेशक पंकज सिंह के मार्ग निर्देशन एवं अतिरिक्त महानिदेशक सोनाली मिश्रा के निर्देशन में किया जाएगा.

34 कांडों में आरोपी मनोज यादव गिरफ्तार

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि 34 कांडों में आरोपी मनोज यादव को गिरफ्तार किया गया हैं. रोहतास में एसटीएफ की टीम कारतूस के व्यापार करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है.

वैशाली की घटना पर उन्होंने कहा कि अनियंत्रित ट्रक से घटना सामने आई हैं. सभी शवों का परीक्षण किया गया है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. वहीं ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया है. जगह को ब्लैक स्पॉट के तहत से भी देखा जा रहा हैं. अभी इस मामले में हमलोग जांच कर रहें हैं. जिले के डीएम और एसपी और सभी पदाधिकारी और अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं.

रिपोर्ट: राजीव कमल

Read More :

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles