औरंगाबाद : कुख्यात नक्सली को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा- औरंगाबाद के
गोह थाना क्षेत्र के गोह-रफीगंज रोड में एक चिकित्सक के आवासीय मकान पर
धमकी देने एवं फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार उदल यादव उर्फ साकेत गया जिले के कोच थाना क्षेत्र केकेर टोला देवान बीघा दौलतपुर का निवासी है.
गोह थाना पुलिस ने कुख्यात नक्सली उदल यादव को
करीब तीन किलोमीटर खेत में खदेड़कर गिरफ्तार किया है.
उसे गोह थाना क्षेत्र के कोसडीहरा मोड़ के निकट से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है.
वह बाइक से गोह से गया की ओर जाने वाला था कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई.
डॉ. रामउदय कुमार के आवासीय मकान पर की थी फायरिंग
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित एक प्रेस वार्ता में बताया कि चार मई 2021 को गोह-रफीगंज रोड में चिकित्सक डॉ. रामउदय कुमार के आवासीय मकान पर तीन-चार अज्ञात अपराधियों द्वारा जान मारने की धमकी देते हुये फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. इस संबंध में डॉ. रामउदय कुमार के आवेदन के आधार पर गोह थाना में कांड संख्या 87/21 पांच मई 2021 को दर्ज किया गया था.
उग्रवादी संगठन से जुड़े हैं सभी अपराधी
घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी आसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधी गया जिले के टेकारी थाना (मऊ ओपी) के सुपता टोला खेन बिघा निवासी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के पश्चात उसने स्वीकरोक्ति बयान में रंगदारी स्वरूप पैसा की मांग को लेकर अपने सहयोगी उदल यादव, मिथिलेश यादव व सुब्बालाल यादव के साथ मिलकर भय पैदा करने के लिये फायरिंग किया था. अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि ये सभी उग्रवादी संगठन से जुड़े नक्सल अपराधी हैं. ईंट भट्ठा के साथ-साथ चिकित्सकों व व्यवसायियों से रंगदारी वसूल करना इन लोगों का पेशा है.
हमला कांड के सभी आरोपित गिरफ्तार
उदल को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष शमीम अहमद, पुअनि माधवेंद्र प्रताप सिंह, शिवध्यान राम, चालक सिपाही विजय कुमार सिंह एवं शिव कुमार शामिल थे. उदल के खिलाफ कोच, टेकारी एवं ओबरा थाना में मामले दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी के साथ ही चिकित्सक पर हमला कांड के सभी आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
रिपोर्ट : दीनानाथ