पंडित नेहरू की पुण्यतिथि: सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजलि

पटना : पंडित नेहरू की पुण्यतिथि- देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू

की शुक्रवार को पुण्यतिथि मनाई गई.

इस मौके पर देश के कोने कोने में उन्हें याद किया गया.

नेता समेत कई गणमान्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पटना में भी पंडित नेहरू को लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए.

राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की

पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

पटना जंक्शन गोलम्बर स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा स्थल पर

पुण्यतिथि के मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया था.

मुख्यमंत्री ने सलामी लेने के बाद एक मिनट का मौन धारण किया.

इस मौके पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, परिवहन मंत्री शीला मंडल के साथ कई गणमान्य एवं पटना के एसएसपी भी मौजूद रहे.

राज्यसभा चुनाव पर ये बोले सीएम नीतीश

इस दौरान जेडीयू राज्यसभा उम्मीदवार के नाम मुख्यमंत्री ने चलते-चलते कहा कि सब को बहुत जल्द पता चल जाएगा कि जेडीयू के तरफ से राज्यसभा का उम्मीदवार कौन होगा.

सोनिया गांधी ने श्रद्धांजलि

गौर हो कि पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को हुआ था और उनका देहांत 27 मई 1964 को हुआ था. पंडित जवाहर लाल नेहरू आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री रहे थे. उन्होंने महात्मा गांधी के साथ स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. शुक्रवार सुबह-सुबह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पंडित नेहरू के समाधि स्थल शांति वन पहुंचीं, जहां उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

राहुल गांधी ने भी दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, उनके निधन के 58 साल बाद, हमारे देश के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू के विचार, राजनीति और दृष्टिकोण उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने पहले थे. उन्होंने कहा, भारत के इस अमर सपूत के मूल्य हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते हैं.

पीएम मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा, जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि.

पंडित नेहरू को याद करते हुए कांग्रेस पार्टी ने ट्विटर हैंडल पर लिखा, पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश की आजादी के लिए अपने जीवन के 3259 दिन जेल में यातना सही. आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरूजी के योगदान को देश याद कर रहा है. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पंडित नेहरू को एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी, आधुनिक भारत के निर्माता, एक राजनेता, एक दूरदर्शी, एक देशभक्त कहा.

रिपोर्ट: शक्ति

रणदीप हुड्डा ने दी दलबीर कौर को श्रद्धांजलि , पूरी की अंतिम इच्छा

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + five =