Monday, August 4, 2025

Related Posts

जयंती पर सीएम नीतीश ने की भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना

पटना : भगवान बुद्ध की 2565वीं जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी स्थित बुद्ध स्मृति पार्क में आयोजित विशेष कार्यक्रम में भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की. बुद्ध स्मृति पार्क में मुख्यमंत्री ने बोधि वृक्ष एवं आनंद बोधि वृक्ष की भी पूजा की. बौद्ध भिक्षु बुद्धानंद भंते ने मुख्यमंत्री को पूजा अर्चना कराई.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बुद्ध स्मृति पार्क स्थित पाटलिपुत्र करुणा स्तूप में भगवान बुद्ध की पवित्र अस्थि के सामने भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की. उन्होंने बौद्ध भिक्षुओं के साथ बैठकर विश्व शांति तथा राज्य एवं देश की समृद्धि व अमन-चैन की मंगल कामना की. बौद्ध भिक्षुओं द्वारा बुद्ध स्मृति पार्क में स्थापित बुद्ध की प्रतिमा तथा बोधगया व श्रीलंका के अनुराधापुरम से लाए गए बोधि वृक्ष की पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री ने बुद्ध शांति परिसर में ध्यान किया और परिक्रमा भी की.

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्य सचिव अमीर सुभानी सहित कई अधिकारी और नेता मौजूद रहे. मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से यहां नहीं आ पा रहे थे. हम लोग बराबर यहां पर आते रहते हैं और पार्क को विकसित भी किया गया है.

रिपोर्ट: शक्ति

बोकारो : बस स्टैंड के एजेंट को अपराधियों ने मारी गोली

बुद्ध पूर्णिमा पर शिक्षकों का भूख हड़ताल

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe