Darbhanga– मोहब्बत जिंदाबाद नहीं बर्दाश्त- मोरो थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में एक बाप बेटी को बॉयफ्रेंड से बात करता देख कर इस
कदर भड़का की उसकी हत्या कर लाश को नदी की तेजधार में फेंक दिया. लेकिन इस पाप की खबर छुप नहीं सकी, घटना के वक्त का
एक ऑडियो वायरल हो गया, उसके बाद परिजनों सहित पुलिस को इसकी जानकारी मिली. घटना के बाद आरोपी की पत्नी, बेटी और
साला महिला हेल्प लाईन में सुरक्षा की गुहार लगाई है. सबों ने अपनी जान पर खतरा बतलाया है.
बताया जा रहा है कि 20 वर्षीय आफरीन किसी के प्यार में दिवानी थी. अपनी चाहत को अपना जीवन साथी बनाना चाहती थी.
लेकिन उस्मान को यह पसंद नहीं था. वह आफरान की शादी उसके दुगने उम्र के लड़के से करना चाहता था.
शादी तय भी कर दी गयी थी.
अपने चाहत के प्यार में बाबली आफरीन
आफरीन इन बातों से बेखबर अपने चाहत के प्यार में बाबली थी. दिन हो या रात वह उसके ही सपने देखा करती थी.
लेकिन उस्मान एक विलेन की तरह इनके बीच खड़ा था. आफरीन को उससे बात करने की साफ मनाही थी.
लेकिन आफरीन कहां मानने वाली थी. वह छुप छुप कर बात किया करती थी.
हत्या वाले दिन भी वो अपने प्रेमी संग मोबाइल पर बात कर ही रही थी, इसी बीच उस्मान आ पहुंचा.
प्रेमी से बात करते देख वह आग बबूला हो गया. लात जुतों और लाठी से आफरीन की पिटाई करने लगा.
आफरीन तड़पती रही, दया की गुहार लगाती रही. लेकिन उस्मान पर तो भूत सवार था.
उसकी बेटी उसकी मर्जी के बगैर किसी और से निकाह कर ले, यह उस्मान के शान के खिलाफ था.
वह वहशी बन चुका था. जब तक उसकी मौत नहीं हो गयी. पिटाई करता रहा.
लेकिन उस्मान ने एक गलती और कर दी, वह इस बात की खबर नहीं ले सका कि आफरीन का प्रेमी
उसके सारे करतूत को अपने मोबाइल पर रिकार्ड कर रहा है. और ऑडियो उसके सारे करतूत की पोल खोल गया.
इधर पूरे मामले पर ऑडियो क्लिप सुनने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया है. मोरो थाना में
प्राथमिकी दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि
ऑडियो क्लिप सुनने के बाद यह प्रथम दृश्यतया ऑनर किलिंग का मामला लग रहा है.