Sunday, August 3, 2025

Related Posts

मांग में सिन्दुर भर कर दसवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप

Muzaffarpurमांग में सिन्दुर भर कर दसवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप-कांटी नगर परिषद में दसवीं की एक छात्रा के साथ मांग में सिन्दुर भर गैंग रेप की खबर आयी है. बताया जा रहा  है कि छात्रा का घर से अपहरण कर उसे नशे की गोली खिला दी गयी, उसके बाद मांग में सिंदुर भर कर सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया. बड़ी बात यह रही है कि इस लोम हर्षक वारदात को कहीं दूर नहीं उसके घर से कुछ ही दूरी पर अंजाम दिया गया.

सुबर-सुबह जब परिजनों ने छात्रा की खोजबीन शुरु की तब जाकर उसे मुक्त किया गया. बावजूद इसके छात्रा और उसके परिजनों अपना जुबान बंद रखने की धमकी दी गयी, शिकायत दर्ज करवाने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी. घटना के बाद  पूरे परिवार की निगरानी की जाने लगी. किसी तरह बच बचाकर पीड़िता की मां उसे अपने साथ लेकर कांटा थाना पहुंची. तब कहीं जाकर मामला दर्ज किया जा सका. इसे पूरे वारदात में कुल चार लोग शामिल बताये जा रहे हैं, पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर करवाई में जुटी हुई है और पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई जा रही है.थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया है कि इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, नगर परिषद के दीपक कुमार और संजीत कुमार के साथ ही दो अन्य लड़कों आरोपी बनाया गया है.

https://22scope.com/crime/son-turns-out-mothers-killer/

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe