Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

बेतिया की प्रेमिका का बड़ा दावा, अपने गुलेटिन को लेकर फरार हुई मैं

प्रेमिका का दावा, मैं अपने प्रेमी को लेकर फरार हुई मैं

Bettiahआपने कई ऐसी खबरें देखी होगी, जहां प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर भाग खड़ा होता है, लेकिन इसके ठीक उलट एक खबर बेतिया से आयी है, जहां प्रेमिका दावा कर रही है कि मैं अपने प्रेमी को लेकर भाग खड़ी हुई है.

पुलिस मुझे संरक्षण दे, मैं खुद थाने आकर प्यार की इस सच्चाई को जमाने को बताना चाहती हूँ.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित प्रेमिका काजल दावा कर रही है कि

मैं खुद अपने प्रेमी को लेकर फरार हुई हूं.

यद्धपि 22 scope इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता, पुलिस इसकी वास्तविकता की छानबीन में जुटी हुई है,

उसके बाद ही इस कथित प्यार की सच्चाई सामने आ सकेगी.

दो वर्षो से था प्रेम प्रसंग, गर्भवती है काजल 

लेकिन वायरल वीडियो में प्रेमिका काजल दावा कर रही है गुलेटिन यादव के साथ उसका दो वर्षो से प्रेम प्रसंग था.

पूरा परिवार शादी के खिलाफ था. इस बीच मैं गर्भवती भी हो गयी.

इसकी खबर मिलते ही घरवाले मेरी जान लेने की तैयारी करने लगें.

इसकी भनक हमें भी लग गयी, आखिरकार हमने गुलेटिन के साथ भाग जाने का फैसला किया.

हम दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली है.

अब परिजन मेरे खिलाफ दो लाख रुपये और आभूषण लेकर भागने का आरोप लगा रहे हैं. यह पूरी तरह गलत है.

प्रेमी प्रेमिका की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी

काजल कहती है कि मैं थाना आना चाहती हूं, अपने प्यार की सच्चाई बताना चाहती हूं.

अब मेरी जिंदगी है गुलेटिन, जीना गुलेटिन के साथ, मरना गुलेटिन के साथ.

मामले में थानाध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि युवती का  वीडियो वायरल हो रहा हैं, यह हमने भी देखा है.

परिजनों के द्वारा अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है.

प्रेमी प्रेमिका के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी जारी है.

 

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe