Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल, 13 जिलों के बदले गए डीएम

पटना : बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है.

लंबे अर्से से स्थानांतरण की प्रतीक्षा कर रहे बिहार के कई जिलों के

डीएम सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत सीनियर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का

शनिवार की रात तबादला कर दिया गया है.

बिहार सरकार ने शनिवार को 13 जिलों में नए डीएम की तैनाती कर दी तो

वहीं कई सीनियर आईएएस अधिकारियों के विभाग भी बदले गए हैं.

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में देर रात अधिसूचना जारी की.

इसके साथ ही राज्य सरकार ने कई महकमों में भी बदलाव किया है.

कई विभाग में भी किया गया बदलाव

असंगबा चुवा आओ को बिहार राज्य परियोजना निदेशक, बिहार राज्य शिक्षा परियोजना परिषद पटना,

प्रबंध निदेशक बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना की जिम्मेदारी मिली है.

दिवेश सेहरा को महानिरीक्षक कार्य एवं सुधार सेवाएं गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है.

वहीं विनोद सिंह को निदेशक छात्र एवं युवा कल्याण बिहार पटना की जिम्मेदारी दी गई है.

दिनेश कुमार को प्रबंध निदेशक बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं

आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड पटना की मिली जिम्मेदारी.

प्रभाकर को प्रबंध निदेशक नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना की जिम्मेदारी मिली,

साथ ही प्रबंध निदेशक बिहार राज्य संचरण कंपनी लिमिटेड पटना का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है.

वेदनाथ यादव को निबंधक सहयोग समितियां बिहार पटना के पद पर पदस्थापित किया गया. बी कार्तिकेय धनजी को विशेष कार्य पदाधिकारी ग्रामीण विकास एवं लोक प्रशासन संस्थान का अतिरिक्त प्रभार मिला है. वहीं कंवल तनुज को प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के पद पर पदस्थापित किया गया. साथ ही अवर सचिव पर्यटन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

सरकार ने हिमांशु कुमार राय को अवर सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं राहुल कुमार को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन, राज्य मिशन निदेशक, आयुक्त स्व रोजगार ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी दी, साथ ही आयुक्त मनरेगा एवं मिशन निदेशक जल जीवन हरियाली का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

पंकज दीक्षित को निदेशक उद्योग विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया. वहीं मिथिलेश मिश्र को महाप्रबंधक बिहार विकास मिशन, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है. संजय कुमार पंसारी को निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी की जिम्मेदारी बिहार सरकार ने दी है, साथ ही अवर सचिव योजना एवं विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

संजीव कुमार को मिली तकनीकी उद्योग विभाग की जिम्मेदारी

संजीव कुमार को निदेशक तकनीकी उद्योग विभाग की जिम्मेदारी मिली, साथ ही प्रबंध निदेशक आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार आइडा का अतिरिक्त प्रभार मिला है. सुनील कुमार यादव को अवर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग की जिम्मेदारी मिली. अमित कुमार को निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पद पर किया गया पदस्थापित।

शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव बने सज्जन आर

आदित्य प्रकाश को निदेशक कृषि विभाग की जिम्मेदारी मिली. प्रशांत कुमार सी एच को निदेशक समाज कल्याण विभाग की मिली जिम्मेदारी. साथ ही निदेशक सामाजिक सुरक्षा बिहार का मिला अतिरिक्त प्रभार. सज्जन आर को संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया.

बिहार खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव बने पंकज कुमार राज

विजय प्रकाश मीणा को निदेशक पशुपालन विभाग की जिम्मेदारी मिली. वैभव चौधरी को निदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी मिली. पंकज कुमार राज को निदेशक सह सचिव बिहार खेल प्राधिकरण पटना की जिम्मेदारी मिली. रूपेश कुमार श्रीवास्तव को विशेष सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी मिली है. वहीं राजेश कुमार को सरकार ने संयुक्त सचिव भवन निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. राजीव रंजन को विशेष सचिव श्रम विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Big breaking- बिहार में बड़ा प्रशासनिक उलटफेर, एक साथ 13 आईएएस अफसरों का तबादला

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe