इटावा में लालू यादव के बहन के घर पर छापा, पटना में राजद कार्यकताओं का विरोध प्रदर्शन

Patna पटना में राजद कार्यकताओं का विरोध प्रदर्शन- पटना में 10 सर्कुलर रेड में राबड़ी आवास में छापेमारी के साथ ही सीबीआई की एक टीम इटावा में लालू यादव के बहन के घर पर छापेमारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार सीबीआई की टीम विभिन्न कागजातों को खंगाल रही है. साथ ही घर के लोगों के साथ पूछताछ में जुटी हुई है.  इधर सीबीआई की छापेमारी की खबर लगते ही गोपालगंज स्थित लालू यादव के पैतृक आवास फुलरिया और हजियापुर में सन्नाटा पसरा है.  

पटना में राजद कार्यकताओं का विरोध प्रदर्शन

बता दें कि लालू प्रसाद यादव संयुक्त प्रगतिशील सरकार में वर्ष 2004 से 2009 के बीच रेलमंत्री थें, आरोप है कि उस दरम्यान उनके द्वारा नौकरी के नाम पर घोटाला किया गया था. हांलाकि लालू यादव के रेलमंत्री पद से हटे हुए करीबन 13 वर्ष हो चुके हैं, इतने वर्ष के बाद उस मामले में सीबीआई की छापेमारी से राजद कार्यकर्ताओं में गुस्सा है, पटना  में राबड़ी आवास के सामने राजद कार्यकर्ताओं की  भीड़ जुटी हुई है, नारेबाजी की जा रही है. राजद कार्यकर्ता और नेता इसे बदले की कार्रवाई बतला रहें है. पार्टी नेता आलोक मेहता और अन्य नेताओं ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बतलाया है. जबकि कार्यकर्ताओं का आरोप है कि लालू यादव के द्वारा जातीय जनगणना का मामला जोर शोर से उठाने और नीतीश कुमार से बढ़ती नजदीकियों का नतीजा यह सीबीआई की छापेमारी है.  

रिपोर्ट शक्ति

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 1 =