ड्रैकुला बनी पत्नी, दांत से काट कर पति को सुलाया मौत की नींद
Rohtas–ड्रैकुला बनी पत्नी-बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बरना गांव में एक महिला ने
अपने ही पति के गले में दांत काट कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
एक महिला के द्वारा अपने ही पति की इस प्रकार की नृशंस हत्या के बाद इलाके
में सनसनी फैल गयी है. इलाके के लोग उस महिला का अब ड्रैकुला की उपाधि दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि बरना गांव के 35 वर्षीय महर्षि देव सिंह की शादी 2 वर्ष पहले लवली सिंह के साथ हुई थी.
दोनों को एक 10 माह की बेटी भी है. दोनों का दांपत्य जीवन ठीक ठाक नहीं चल रहा था.
बात-बात में विवाद होता रहता था.
लेकिन एक दूसरे के प्रति नफरत इस कदर हावी है, इसका एहसास परिजनों को भी नहीं था.
लोग इसे सामान्य बात मान कर चल रहे थें और इस बहस को दांपत्य जीवन का हिस्सा मान कर चल रहे थें.
लेकिन दोनों के बीच की गलतफहमी बढ़ती ही जा रही थी,
खास कर पत्नी लवली के दिल में नफरत की आग सुलगती ही जा
रही थी और एक दिन बेहद सामान्य सी बहस के बाद उसने पति के गर्दन पर अपने
तीखे दांतों से हमला कर दिया. बेहद आक्रामक अंदाज में पति के गर्दन को नोचती रही,
अपने तीक्ष्न दांतों से उस पर वार करती रही,आखिरकार पति ने दम तोड़ दिया.
पति की मौत के बाद लवली तुरंत फरार हो गयी. वारदात की खबर मिलते ही पुलिस ने शव को
अपने कब्जे में ले लिया है. तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम, सदर अस्पताल भेजा गया है.
रिपोर्ट- दयानन्द
ऑन लाईन क्लास से छात्रों में लग रही है सोशल मीडिया की लत, जानिए क्या है शिक्षाविदों की राय
Highlights