Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

पटना: शहीद के शहादत को सलाम

सांसद समेत अधिकारियों ने शहीद रामानुज यादव को दी श्रद्धांजलि, पालीगंज में होगी राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि

पटना : शहीद के शहादत को सलाम- पटना एयरपोर्ट पर लद्दाख में शहीद हुए रामानुज यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा.

जहां एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ-साथ राज्य के पुलिस महानिदेशक,

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ, सांसद रामकृपाल यादव के साथ

कई अन्य गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव अंत्येष्टि के लिए

पालीगंज भेजा गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि होगी.

बताते चलें कि लद्दाख में शुक्रवार को 26 जवानों से भरी बस नदी में गिर गई थी.

इस सड़क हादसे में सात जान शहीद हो गए थे. इसमें पटना के पालीगंज के रहने वाले लाल रामानुज प्रसाद भी शामिल थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही परिवार में मातम छाया है. पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के परियो गांव में आज अंतिम संस्कार किया जाएगा.

एक महीना पहले बहन की शादी में घर आए थे शहीद रामानुज यादव

शहीद रामानुज यादव एक महीना पहले ही बहन की शादी में घर आए थे. पिछले महीने 26 अप्रैल को रामानुज लद्दाख अपनी ड्यूटी पर लौट गए थे. शहीद रामानुज यादव आर्मी के क्लर्क ग्रेड पर नियुक्त हुए थे. इधर रामानुज की मौत की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद शहीद जवान के पिता ललन यादव की तबीयत खराब हो गई है. वे बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं. शहीद के पिता का इलाज पालीगंज में कराया जा रहा है.

मराठा रेजीमेंट में थे रामानुज यादव

शहीद जवान रामानुज यादव का 23 सितंबर 2016 को महाराष्ट्र के मराठा रेजीमेंट के तहत आर्मी में चयन हुआ था. परिवार में सबसे छोटे थे. नौकरी के बाद परिवार में खुशी हुई थी लेकिन क्या पता था कि एक दिन परिवार वालों को ये दिन भी देखना पड़ेगा. पूरे गांव में शोक का माहौल है.

गहरी खाई में गिर गई थी सेना की गाड़ी

बता दें कि बीते शुक्रवार को लद्दाख में 26 जवानों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई थी जिसमें सात जवान शहीद हो गए. कई सेना के जवान जख्मी हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक सभी जवान पंच से दूसरे यूनिट जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ. इस पूरी घटना की जांच को लेकर सेना की तरफ से जांच टीम का गठन किया गया है.

रिपोर्ट: शक्ति

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe