मोदी राज में ऊंचे मुकाम पर पहुंचा भारत- शाहनवाज हुसैन

मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर शाहनवाज हुसैन ने की प्रेस वार्ता

मुंगेर : मोदी राज में ऊंचे मुकाम पर पहुंचा भारत- शाहनवाज हुसैन मुंगेर परिसदन में मोदी सरकार के

कार्यकाल के 8 वर्ष पूरे होने पर उद्योग मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने

प्रेस वार्ता का आयोजन किया. पत्रकारों को संबोधित करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि

बीते 8 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने जो ऐतिहासिक व अभूतपूर्व कार्य किए हैं

उसने पूरे विश्व में भारत की प्रतिष्ठा को ऊंचे मुकाम पर पहुंचा दिया है.

विश्व अब भारत को संपेरों और जादूगरों के मुल्क के तौर पर नहीं वैज्ञानिकों व

प्रतिभावान युवाओं की भूमि के तौर पर पहचानने लगा है.

मोदी राज में ’एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को बल मिला है.

देश अपने सांस्कृतिक विरासतों को पुनः कर रहा स्थापित

उन्होंने कहा कि आज शुभ संयोग है कि सरकार के प्रयासों आम जनता की आशाओं व

आकांक्षाओं के साथ देश के ऐतिहासिक स्थल और धरोहरें भी जीवंत होने लगी है.

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इतिहास से सबक लेकर एक सबल, सश्रम तथा क्रियाशील राष्ट्र के रूप में

समावेशी सांस्कृतिक अधिष्ठान वाली पहचान को पुनजीर्वित किया जा रहा है.

सशक्त और श्रेष्ठ देश बनाने की परिकल्पना में सभी जातियों, सभी वर्गों और सभी क्षेत्रों का

ख्याल उसी जीवटता से रखा जा रहा है. क्षेत्र असंतुलन की बात हो या

सामाजिक असंतुलन की बात दोनों संतुलित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

पिछड़े राज्यों को विकसित करने के लिए उन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. देश अपने सांस्कृतिक विरासतों तथा उसके वैभव को पुनः स्थापित कर रहा है.

बिलबिला रहे आतंकी के आका

उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार की आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने की कठोर कार्रवाई से सीमा पार बैठे आतंकी के आका बिलबिला रहे हैं. आज आतंकवाद केवल कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में सिमट के रह गया है, लेकिन कांग्रेस तथा राजद के युवराज पाकिस्तान समर्थक तथाकथित सेमिनारों में भारत विरोध की भाषा बोल रहे हैं.

सेवक की भूमिका में काम कर रही है मोदी सरकार

उन्होंने कहा कि भारत आज पुराने दौर को भूलकर नए भारत निर्माण की ओर बढ़ चला है. पहले के दौर में सरकार खुद को जनता का माई-बाप मानती थी, लेकिन आज की केंद्र सरकार एक सेवक की भूमिका में काम कर रही है. समाज के सभी वर्गों, जातियों के लिए भाजपा तथा एनडीए की सरकार ने श्रेष्ठ प्रयास किए हैं. देश के शोषितों, पीड़ितों, दलितों, वंचितों के जीवन में एक नए सूर्याेदय का आरंभ हुआ है. इन 8 वर्षों में सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मूलमंत्र के साथ मोदी सरकार की प्राथमिकता गरीबी मिटाना और देश को समृद्धि बनाने की रही है.

आम लोगों के लिए किये कई काम

मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सरकार ने अंत्योदय के मूलमंत्र को अपनाते हुए अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की सेवाओं को अपना आधार बनाया. स्वच्छता और शौचालय जैसे बात करने से भी परहेज किये जाने वाले विषयों को पीएम मोदी ने लालकिले के प्राचीर से चर्चा की. कश्मीर से धारा 370 हटाने से लेकर पाकिस्तानी आतंकियों को घर में घुस कर मारने जैसे वीरतापूर्ण कामों के साथ-साथ आयुष्मान योजना व पीएम जनऔषधि परियोजना के तहत सस्ती दवालियां उपलब्ध कराने जैसे करुणा के काम भी किये गये.

महिलाओं को दिया आत्मसम्मान

केंद्र सरकार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में ही आत्मनिर्भता की बात विमर्श का विषय बनी. चाहे वह मुद्रा योजना हो या स्टार्टअप इंडिया मोदीराज में समाज के हर तबके को आत्मनिर्भर बनाने पर विशेष ज़ोर दिया गया है. दलित, पिछड़े, किसान, महिलाएं, युवाओं सबके सशक्तिकरण के लिए सरकार पूरी निष्ठा से काम कर रही है. सरकार की प्रतिबद्धिता को देखते हुए यह तय हो चुका है कि आने वाले समय में देश को फिर से व आज नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीबों को सहारा दिया है.

महिलाओं में सुरक्षा और आत्मसम्मान के भाव को जागृत किया है, युवाओं में अपार ऊर्जा का संचार किया है किसानों का विश्वास जगाया है और आम नागरिकों के भरोसे और अपेक्षाओं को बढ़ाया है तो इसके पीछे का कारण सिर्फ एक है कि लोगों ने पिछले आठ साल में अपनी अपेक्षाओं को पूरा होते देखा है, देश में हो रहे बदलाव को महसूस किया है.

उन्होंने कहा कि राज्य हो या केंद्र सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रयास का ही परिणाम है कि आज संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भी लड़कियां परचम लहरा रही है. आज यह गर्व की बात है कि महिलाएं अब आगे बढ़ रही है.

रिपोर्ट: अमृतेश सिन्हा

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − three =