Patna–तृणमूल के टिकट पर आसनसोल से चुनाव जीत कर पटना लौटे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि मेरे विरोध में चुनाव लड़ने वालों को हमने खामोश कर दिया.
इस सवाल पर कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजद के दावत-ऐ- इफ्तार में शामिल होने का कोई सियासी संदेश भी है, शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इसका बेहतर जवाब तो अमित शाह दे सकते हैं. यह सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए.
यहां बता दें कि लम्बे समय तक भाजपा से जुड़े रहने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल से तृणमूल के टिकट पर चुनाव लड़ कर भाजपा को शिकस्त दिया है. पटना पहुंचते ही बिहारी बाबू ने पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क में वीर कुंवर सिंह के जंयती पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
इस अवसर पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वीर कुंवर सिंह ने देश और समाज के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया, युवा पीढ़ी को वीर कुंवर सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर हर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए. महंगाई के सवाल पर कहा कि बढ़ी हुई महंगाई से कोई इनकार नहीं कर सकता.
यहां यह भी बता दें कि दो देिन पहले ही शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए साम्प्रदायिक हिंसा पर अपनी चिंता व्यक्त किया था. और सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार करने की वकालत की थी.
जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी का दौरा, 20 हजार करोड़ की परियोजनाओं का देंगे सौगात