Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

पेपर लीक की शिकायत मिलने पर बीपीएससी की परीक्षा रद्द

बीपीएससी का प्रश्न पत्र लीक होने पर तेजस्वी का तंज

Patna-बीपीएससी का प्रश्न पत्र लीक होने पर तेजस्वी का तंज- वीर कुंवर सिंह कॉलेज, आरा में बीपीएससी की

67वीं संयुक्‍त प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न लीक मामले में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग पर

तंज कसते हुए इसका नाम बदलकर बिहार पेपर लीक आयोग करने की सलाह दी है.

तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि आयोग के करतूतों से  बिहार के

लाखों युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो गयी है.

बता दें कि इस परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों ने यह कहते हुए जबरदस्त बवाल

काटा था कि कुछ चुनिंदा परीक्षार्थियों को एक विशेष कमरे में बिठा कर उन्हे समय से पहले प्रश्न पत्र दे दी गयी.

साथ ही उन्हे  अपने साथ मोबाइल भी ले जाने की अनुमति दी गयी थी. जब इसकी शिकायत परीक्षा प्रबंधक से

की गयी तो कार्रवाई के बदले परीक्षार्थियों को फंसाने की धमकी दी जाने लगी.

परीक्षार्थियों से कहा गया कि प्रश्न पत्र को वायरल आपकी सहुलियत के लिए ही

किया गया है.

जब परीक्षार्थियों के द्वारा इस मामले में बवाल काटा गया तब भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा केंद्र

पर पहुंच कर प्रश्न पत्र को सील कर दिया था.

इधर बीपीएसससी के संयुक्त सचिव व परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया था कि इस मामले में आयोग के अध्यक्ष आर.

के महाजन ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर  24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

लेकिन जांच आयोग ने मामले मे त्वरीत कार्रवाई करते हुए कुछ घंटों के अन्दर ही अपनी रिपोर्ट सौंप दी,

जिसके आधार पर  बीपीएससी अध्यक्ष ने परीक्षा को रद्द घोषित कर दिया.

परीक्षार्थियों के द्वारा प्रश्न पत्र वायरल होने का दावा को देखते हुए

बीपीएससी ने डीजीपी मामले की जांच साइबर सेल से करवाने का आग्रह किया है.

रिपोर्ट-प्रणय

आरा में बीपीएससी का पेपर लीक होने का दावा

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe