Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

घनघोर जंगल में स्विमिंग पूल बना ग्रामीणों के बीच कौतूहल का विषय

Nalanda-गिरियक प्रखंड के घोड़ा कटोरा गांव के पास घनघोर जंगल में एक चमकदार स्विमिंग पूल ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.बताया जा रहा है कि एक जलाशय निर्माण के दौरान यह स्विमिंग पूल निकल कर सामने आया.

जानकारों का कहना है कि इस स्विमिंग पूल का निर्माण रेप कांड में जेल में बंद राजबल्लभ यादव ने करवाया था. राजबल्लभ यादव यहां आकर लुत्फ उठाया करते थें. जब उनका मन सियासी गतिविधियों से उब जाता था, तब वह इस स्विमिंग पूल में डूब कर आत्मिक शांति महसूस करते थें. इसके ठीक बगल में एक मकान भी बनाया गया था. लेकिन कई वर्षों से यह विरान पड़ा था, चारों तरह घास और झाड़िया उग गयी है. राजबल्लभ यादव के जेल जाने के बाद इसकी देखभाल नहीं की गयी.

राजनीतिक सत्ता हाथ से विरान बना स्विमिंग पूल

इस बीच यहां सरकार की ओर से जलाशय निर्माण करवाया जाने लगा, तब एक बार फिर यह लोगों के बीच कौतूहल का विषय बन गया है. लोग उस दिन को याद कर रहे हैं जब यहां मजमा लगा करता था, महफिले जमा करती थी.  लेकिन बिहार में राजनीतिक सत्ता में बदलाव के साथ ही यह विखरता गया , राजनीतिक सत्ता हाथ से जाते ही यहां घास और झाड़िया उगने लगी.

रिपोर्ट-रजनीश आनन्द

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe