राजधानी पटना में गायिका के साथ सामूहिक बलात्कार
Patna–रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र का ज्योति बाबा पथ में शुक्रवार की देर रात एक गायिका के साथ सामूहिक बलात्कार (Gang rape) की खबर आयी है.
बताया जा रहा है कि जहानाबाद की रहने वाली 28 वर्षीय एक गायिका को तीन युवाओं एक सांस्कृतिक कार्यक्रम
गीत गाने के नाम पर बुलाया था. लेकिन जब गायिका वहां पहुंची तब यह देखकर सन्न रह गयी कि वहां कोई सांस्कृतिक आयोजन नहीं किया जा रहा था. पूरा मैरेज हॉल खाली पड़ा था. युवती जब तक कुछ समझ पाती तब तक वह युवकों
की गिरफ्त में आ चुकी थी. इसके बाद तीनों युवकों ने उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया. किसी तरह गायिका
मौका देखकर मैरेज हॉल के एक कमरे में अन्दर से बंद हो गयी. उसके बाद उसने पुलिस को फोन किया.
आनन-फानन में पुलिस आधी रात को मैरेज हॉल पहुंची और युवती को वहां से मुक्त करवाया.
आरोपियों की पहचान रामकृष्ण नगर निवासी पिंटू कुमार, संजीव कुमार और कारु कुमार के रुप में हुई है.
इनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है.इस मामले में राम कृष्ण नगर प्रभारी थाना अध्यक्ष रवि रंजन
का कहना है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तारी कर ली गयी है, पुलिस मामले की छानबीन मे लगी है.
जांच के बाद ही इसकी सच्चाई सामने आ सकेगी.
Big Breaking-धुर्वा थाना क्षेत्र में दो युवतियों के साथ सामूहिक बलात्कार