Khagaria- लोजपा (LGPR) प्रमुख चिराग पासवान ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का चर्चित बयान ‘बिहार के भैया को यहां मत घुसने दो’ को बेहद शर्मनाक बताया है.
इस बयान के बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए चिराग पासवान ने कहा है कि नीतीश कुमार के शासन काल में बिहार की छवि खराब हुई है. बिहारियों को हर जगह अपमानित किया जा रहा है. नीतीश कुमार ने बिहार के गौरव को बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया. बिहार के युवा रोजगार की तलाश में हिन्दुस्तान के कोने-कोने में जा रहे हैं.चिराग पासवान ने कहा कि लोजपा विधान परिसद का चुनाव अपने दम पर लड़ेगी. कई क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है. जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी.