Bihar का बजट पहली बार तीन लाख करोड़ पार, रोजगार के लिए सरकार करेगी…

पटना: Bihar विधानमंडल में राज्य के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। बजट पेश करने के बाद सम्राट चौधरी ने विभाग के अधिकारियों के साथ एक प्रेसवार्ता किया। प्रेस वार्ता को संबोधित हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में उनके मार्गदर्शन में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए हमने तीन लाख 17 हजार करोड़ रूपये का बजट पेश किया। पिछले वित्तीय वर्ष के बजट के आकार में बढ़ोतरी हुई है। 2024-25 के बजट में वार्षिक स्कीम का बजट एक लाख रुपया था जिसे इस बार एक लाख 16 हजार से भी अधिक की गई।

ऋण अदायगी के लिए भी इस वित्तीय वर्ष में 22 हजार 819 करोड़ रूपये की जाएगी। ऋण वितरण के लिए भी इस बार पिछली बार से अधिक प्रावधान किया गया है। कई योजनाओं की घोषणा भी हमने की। कृषि के क्षेत्र में बाजार समिति जिसे Bihar के मुख्यमंत्री ने 2006-07 में भंग कर दिया था उसे अब फिर से शुरू की जाएगी। अभी तक एमएसपी पर धान और गेंहू की अधिप्राप्ति की जाती थी लेकिन इस बार अरहर, मुंग और उड़द के दाल की खरीद पैक्स के सहयोग से एमएसपी पर करेंगे। राज्य के सभी प्रखंड और अनुमंडल में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराएँगे ताकि सब्जी और लोकल फ़ूड प्रोसेसिंग उत्पाद रखा जा सके।

सुधा दूध के तर्ज पर तरकारी सुधा आउटलेट सभी प्रखंड में खोले जायेंगे। Bihar के प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है साथ ही अब कन्या विवाह मंडप निर्माण कराया जायेगा ताकि गरीब बच्चियों की शादी में सहूलियत हो सके। पटना में महिला हाट की स्थापना की जाएगी और सभी शहरों में वेंडिग जोन में महिलाओं के लिए स्थल चिह्नित किया जायेगा जहां सिर्फ महिलाएं व्यापर करेंगी। प्रयोग के तौर पर चलंत व्यायामशाला पटना में शुरू की जाएगी जिसका ट्रेनर भी महिला ही होंगी।

Bihar के सभी शहरों में पिंक टॉयलेट की स्थापना की जाएगी, जिसमें अभी से एक महिना के अंदर 20 पिंक टॉयलेट स्थापित की जाएँगी। इसके साथ ही सभी राज्यों में महिलाओं के लिए पिंक बस की स्थापना की जाएगी जिसमें चालक और कंडक्टर भी महिला ही होंगी। इसके साथ ही बिहार राज्य परिवहन निगम में नियुक्ति में भी महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। राज्य के सभी जिलों में बस स्टैंड का जीर्णोद्धार किया जायेगा। कई नई पालिसी लाने की घोषणा की गई है। राज्य में दवा निर्माण के लिए अलग से एक पालिसी लाई जाएगी।

इसी वित्तीय वर्ष में Bihar के सभी प्रखंडों में आउटडोर खेल स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दी जाएगी और निर्माण कार्य भी शुरू किया जायेगा। बिहार की प्रमुख पर्व त्योहारों खास कर छठ के अवसर पर पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा। बिहार में कई एयरपोर्ट का निर्माण किया जायेगा जिसमे अगले तीन महीने के अंदर पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने बजट की अन्य घोषनाओं के बारे में बताया।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Bihar के बजट में महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर, बनेगा 10 नया एयरपोर्ट
Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img