बिहार की बेटियां पहली बार बनीं राष्ट्रीय जूनियर हैंडबॉल विजेता, टूर्नामेंट में अपराजेय रहीं टीम

47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल का पहली बार विजेता बना बिहार। हरियाणा उपविजेता जबकि तृतीय स्थान की ट्रॉफी पर संयुक्त रूप से गुजरात और पंजाब का कब्जा। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने खिलाड़ियो को किया सम्मानित। खिलाड़ियो को मॉडर्न शैक्षणिक समूह ने दिया कैश मनी प्राइज।

नवादा: 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में बिहार एवं हरियाणा के बीच संघर्षपूर्ण रोमांचक मैच हुआ। टूर्नामेंट में बिहार ने अपने सभी मैच जीतते हुए फाइनल मुकाबला 17 – 16 गोल के अंतर से जीत कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उपविजेता हरियाणा जबकि तीसरे स्थान की ट्रॉफी पर गुजरात और पंजाब का कब्जा रहा। बेस्ट प्लेयर हरियाणा की रचना जबकि बेस्ट गोलकीपर का खिताब बिहार की निधि कुमारी को मिला।

नवादा के कुंती नगर अवस्थित मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के क्रीड़ा मैदान में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार हैंडबॉल एसोशिएसन एवं नवादा जिला हैंडबॉल द्वारा 18 जून 22 जून तक आयोजित इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता के समापन सह पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विजेता, उपविजेता टीम, खिलाड़ियो, तकनीकी पदाधिकारियों, फेडरेशन के अधिकारी और आयोजन समिति के सभी सदस्यों को सम्मानित किया।

इस दौरान मंत्री ने कहा कि आज बिहार की बेटियों ने हैंडबॉल का खिताब जीत इतिहास बनाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुआई में बिहार में बेटियां हर क्षेत्र आसमान छू रही है। खेल में जिला , अनुमंडल, प्रखंड से पंचायत तक खेल मैदान बना। खेल विभाग खिलाड़ियो को मेडल लाने पर नौकरी दे रही है। वही विशिष्ट अतिथि हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रीतपाल सिंह सलूजा ने कहा कि बिहार बेहतर राष्ट्रीय आयोजन के साथ अपने खिलाड़ियो की बदौलत विजेता ट्रॉफी अपनी मेहनत से लेने लगे है।  आज बिहार की पहचान राज्य हैंडबॉल संघ के प्रयास से हैंडबॉल खेल से होने लगी है। नवादा का मॉडर्न शैक्षणिक समूह बेहतर आयोजन कराने में सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें – रोड कनेक्टिविटी के क्षेत्र में नया अध्याय लिखेगा कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन, राघोपुर के लोगों के लिए साबित होगा वरदान…

मंत्री एवं सम्मानित अतिथियों का स्वागत मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष सह आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने प्रतीक चिह्न, अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर किया। साथ ही विजेता बिहार टीम के प्रत्येक सदस्य को 5100 रूपया,  उपविजेता हरियाणा टीम के प्रत्येक सदस्य को 4100 रुपया, तृतीय स्थान पंजाब और गुजरात के प्रत्येक खिलाड़ियो को 3100 रुपए नकद पुरस्कार दिया।

मौके पर सम्बोधित करने वालों में संस्थापक आदर्श सिटी मुकेश सिन्हा, जिला जदयू अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, प्रदेश महासचिव जदयू राजकिशोर प्रसाद दांगी, चकवाई के मुखिया मृत्युन्जय कुमार, दिल्ली हैंडबॉल के सचिव शिवाजी सर, त्रिपुरा के सचिव लिटन सर, शैलेश सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कृत अलखदेव यादव, बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार, महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, श्रवण कुमार बरनवाल, नवादा जिला हैंडबॉल के सचिव डॉ आर पी साहू, बिहार हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित अन्य ने किया। समारोह की अध्यक्षता डॉ अनुज सिंह जबकि संचालन श्रवण कुमार बरनवाल तथा धन्यवाद ज्ञापन बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने किया।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची संशोधन के लिए घर घर जायेंगे कर्मी, बताया बार बार अपडेट करने के कारण…

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img