भागलपुर: जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में शहीद हुए Bihar के भागलपुर के नौगछिया के जवान संतोष यादव का पार्थिव शरीर जब उनके पैतृक गांव पहुंचा तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। उनके परिजन उनसे लिपटकर जब रोने लगे तो देखने वाले लोगों के आँखों में भी आंसू आ गए। शहीद के पार्थिव शरीर के साथ हजारों लोगों की भीड़ चल रही थी। शहीद संतोष यादव तिरंगे में लिपटे जब नौगछिया जीरोमाइल पहुंचे तो वहां सैकड़ों ग्रामीणों ने तिरंगे के साथ उनका स्वागत किया और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ गांव की तरफ चले। पूरा काफिला विभिन्न जगहों से होते हुए उनके गांव पहुंचा। इस दौरान रास्ते में जगह जगह उनके ऊपर लोगों ने फुल बरसाए।
यह भी पढ़ें – BSF की शेरनियों ने चुना था बॉर्डर पर फ्रंट लाइन में रहने का ऑप्शन, बच्चे तक को कर दिया था…
पत्नी की इक्षा की गई पूरी
जवान संतोष यादव के शहादत की खबर सुनने के बाद उनकी पत्नी ने अन्न जल त्याग दिया था और जिद पर अड़ गई थी कि वह पानी पीयेगी तो सिर्फ अपने पति के हाथ से। पिछले दो दिनों से वह निर्जला थी। परिजनों ने उसे पानी पिलाने की काफी कोशिश की लेकिन शहीद संतोष की पत्नी जिद पर अड़ी हुई थी और किसी की बात नहीं मान रही थी। शहीद जब तिरंगे में लिपट कर अपने गांव पहुंचे तो उनकी पत्नी की इक्षा पूरी की गई और शहीद के हाथों उन्हें पानी पिलाया गया। यह देख कर वहां मौजूद लोगों के आँखों से अश्रु की धारा बह निकली।
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने की थी कोशिश
सेना के जवान संतोष यादव की शहादत की खबर मिलने के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव बुधवार की शाम उनके घर पहुंचे थे और परिवार को ढाढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने शहीद की पत्नी को पानी पिलाने की कोशिश की लेकिन वह पानी नहीं पी। Bihar Bihar Bihar Bihar Bihar Bihar
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Saharsa पहुंचे राज्यपाल, कहा ‘कोई हमारे लोगों की हत्या करे तो…’
Highlights