बिहार के सुपरस्टार्स लोगों को मतदान के लिए करेंगे प्रेरित

PATNA: बॉलीवुड के दो मशहूर सितारे मनोज वाजपेयी और पंकज त्रिपाठी निकाय चुनाव में

वोट डालने के लिए मतदाताओं को जागरूक करेंगे.

राज्य निर्वाचन आयोग ने दोनों अभिनेताओं को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है.

मनोज वाजपेयी और पंकज त्रिपाठी बने चुनाव आयोग के ब्रांड एम्बेस्डर

मनोज वाजपेयी और पंकज त्रिपाठी : मतदाताओं को अपना वोट डालने के लिए जागरूक करने वाले संदेश का

प्रसारण भी शुरू हो गया है.

और जल्द ही पंकज त्रिपाठी भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते दिखेंगे.

बिहार में अगले महीने निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है.

224 नगर निकायों के लिए दो चरणों में वोट डाले जाएंगे

पहले चरण में 10 अक्टूबर को 156 नगर निकायों के लिए मतदान होगा और

12 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.

वहीं दूसरे चरण में 20 अक्टूबर 68 नगर निकायों के चुनाव के लिए वोट

डाले जाएंगे और 22 अक्टूबर को मतगणना होगी.चुनाव आयोग की कोशिश है

कि ज्यादा से ज्यादा लोग घर से बाहर निकल कर मतदान करें.

ऐसे में मनोज वाजपेयी और पंकज त्रिपाठी की भूमिका अहम हो सकती है.

दोनों अभिनेता बिहार के रहने वाले हैं

दोनों अभिनेता बिहार के रहने वाले हैं और यहां के लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं.

खास बात ये है कि दोनों अभिनेता स्टारडम की उंचाई पर पहुंचने के

बावजूद अपनी-अपनी जमीन से हमेंशा जुड़े रहे.

ये लोग अक्सर अपने गांव आते रहते हैं.

मनोज वाजपेयी पश्चिम चंपारण और पंकज त्रिपाठी गोपालगंज के रहने वाले हैं.

मनोज वाजपेयी और पंकज त्रिपाठी : मनोज वाजपेयी पिछले दिनों राबड़ी देवी के

आवास पर जाकर लालू यादव से मुलाकात भी की थी.

तब उनके राजनीति में आने की अटकलें भी लगनी शुरू हो गई थी.
मनोज वाजपेयी ने सत्या फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपनी धाक जमाई थी

और तबसे एक से बढ़कर एक कई फिल्में दी हैं.

मनोज वाजपेयी और पंकज त्रिपाठी : वहीं पंकज त्रिपाठी ने कोयलांचल में चलने वाले गैंग वॉर पर आधारित फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से अपनी पहचान बनाई…इसके बाद आई सीरीज मिर्जापुर में कालीन भैया के किरदार ने तो उन्हे घर-घर पहुंचा दिया. इसके अलावा भी पंकज त्रिपाठी कई वेब सीरीज में अपनी दमदार भूमिकाओं और अभिनय के लिए चर्चा का विषय बने रहते हैं.

जातीय जनगणना के लिए 500 करोड़ पास, फरवरी 2023 तक पूरी होगी जातीय जनगणना

मतदान कर्मियों को दिया गया पारर्दशिता के साथ चुनाव करवाने का निर्देश

Share with family and friends: