Dhanbad : बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी को मारी गोली, 2020 में अमन के गुर्गों ने की थी इसी पम्प पर फायरिंग

धनबाद : बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी को मारी गोली- कोयलांचल में

अपराधियों का मनोबल इन दिनों काफी बढ़ गया है.

ऐसा लग रहा है मानो अपराधियों पर से पुलिस का खौफ ही खत्म हो गया हो.

अपराधी लगातार प्रतिदिन गोलीबारी जैसी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं.

ताजा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र की है,

जहां पर बीती देर रात्रि पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने गोलीबारी की.

पम्प कर्मी को गोली लगी है हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना स्थल पहुंच डीएसपी ने जांच पड़ताल की है.

घटना में धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ऊपर बाजार में अवस्थित एक पेट्रोल पंप पर देर रात्रि अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. घटना में पंप कर्मचारी राजेश पासवान को गोली लगी है. जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

khokha 22Scope News

पुलिस ने एक खोखा किया बरामद

घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गायडेहरा स्थित सिटी फ्यूल्स की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की काफी भीड़ लग गई. मामले की सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह एवं डीएसपी अमर कुमार पांडेय भी पहुंचे और जांच पड़ताल की. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है.

स्क्रैप कारोबारी गुलाम कादिर का है पेट्रोल पंप

गौरतलब है कि यह पेट्रोल पंप स्क्रैप कारोबारी गुलाम कादिर की है. इससे पूर्व 2020 में भी उनके पेट्रोल पंप पर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें कुख्यात गैंगेस्टर अमन सिंह गिरोह का नाम सामने आया था. अमन सिंह ने व्यवसायी से रंगदारी की मांग की थी .एक बार फिर से पंप पर गोलीबारी की घटना ने धनबाद पुलिस को एक नई चुनौती दे दी है. कोयलांचल धनबाद में कोयले के कारोबार में वर्चस्व को लेकर लगातार गोलीबारी की घटना घट रही है.वही इस दूसरी घटना ने पुलिस की चिंता और बढ़ा दी है.

रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल

21 दिसंबर को पूरे झारखंड में बंद रहेगा पेट्रोल पंप

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img