बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा को किया गया क्षतिग्रस्त

Bokaro-चंदनकियारी रोड स्थित रामडीह मोड़ के पास अज्ञात अपराधियों ने स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा का क्षतिग्रस्त कर दिया.

इसकी खबर मिलते ही पूर्व विधायक उमाकांत रजक ने प्रतिमा स्थल को दौरा किया,

साथ ही प्रशासन से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.

जयपुर से लायी गयी थी बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा

उमाकांत रजक ने कहा इस प्रतिमा को जयपुर से 2017 में लाया गया था.

जिला प्रशासन और पुलिस जल्द दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करें,

नहीं तो सड़क से सदन तक आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

कुछ दिन पूर्व धनबाद के महुदा मोड़ में विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त किया गया था,

तब प्रतिमा से उसका सर अलग कर दिया गया था.

जानकारी के मुताबिक देर रात क्षतिग्रस्त प्रतिमा को अज्ञात लोगों के द्वारा मरम्मत कर,

उसे काले रंग से पेंट कर दिया गया है.

मंत्री चंपई सोरेन ने दिया मामले में कार्रवाई का आदेश

इस मामले का संज्ञान मंत्री चंपई सोरेन ने भी लिया है और

उपायुक्त को क्षतिग्रस्त मूर्ति का मरम्मत करवा

कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश दिया है.

मंत्री चंपई सोरेन ने अपने ट्वीट में लिखा है कि

22Scope News

इस प्रतिमा की मरम्मत करवाने का इंतजाम करें.

यह झारखंड की आम जनता की भावनाओं से जुड़ा हुआ मामला है,

इस मामले की जांच कर के दोषियों की पहचान करें.

Share with family and friends: