भगवान बिरसा जैविक उद्यान के पक्षी प्रभाग 15 दिनों के लिए बंद

बर्ड फ्लू से बचाव के लिए भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान के पक्षी प्रभाग को अगले 15 दिनों के लिए पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।

रांची: बर्ड फ्लू से बचाव के लिए भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान के पक्षी प्रभाग को अगले 15 दिनों के लिए पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।

पक्षी प्रभाग के मुख्य द्वारा पर बल्ली से बैरिकेडिंग लगाकर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। नोटिस में लिखा गया है कि अपरिहार्य कारणों से चिड़िया प्रभाग को अगले आदेश तक बंद किया गया है।

बर्ड फ्लू से बचाव व सतर्कता को लेकर उद्यान प्रशासन चौकस है जैविक उद्यान के निदेशक जब्बर सिंह के अनुसार बर्ड फ्लू से बचाव के लिए  उद्यान के पक्षी प्रभाग को सुरक्षा की दृष्टि से 15 दिनों के लिए बंद रखा गया है। इस दौरान उद्यान घूमने आ रहे पर्यटक रंग-बिरंगे पक्षियों को नहीं देख पाएंगे।

उद्यान के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश साहू ने बताया कि बर्ड फ्लू के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं फिर भी सुरक्षा को देखते हुए ग्लब्स लगाकर काम कराया जा रहा है।

पक्षी केजों में प्रतिदिन दो बार एंटी वायरल दवा का छिड़क छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पक्षियों के खान-पान में बदलाव किया गया है। पक्षियों को मौसमी फल दिया जा रहा है।

Share with family and friends: