पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन समाप्त हो चुका है और
सभी प्रत्याशी प्रचार में जोरों शोरों से लगे हुए हैं. लेकिन इस बीच आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते
हुए एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
जहां महंगी गाड़ी से बिरयानी लाई गई और वोट देने के लिए छात्राओं को फ्री में पार्टी दी गई.
हालांकि इस वीडियो की पुष्टि न्यूज 22 स्कोप नहीं करता है.
वोट को खरीदने की कोशिश
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जेडीयू छात्र नेता पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में
जो प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार हैं, उनके तरफ से छात्राओं के वोट को खरीदने की कोशिश की जा रही है.
विश्वविद्यालय चुनाव में छात्राओं के वोट अहम है, क्योंकि सबसे अधिक 5355 वोटर्स पटना विमेंस कॉलेज में ही है.

काले रंग के रेंज रोवर से आनंद मोहन के समर्थकों ने बांटा बिरयानी
छात्र जदयू के प्रेजिडेंट पद के उम्मीदवार आनंद मोहन की ओर से मुफ्त में कॉलेज की छात्राओं को बिरयानी बांटकर वोट खरीदने की कोशिश की गई. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि काले रंग के रेंज रोवर से आनंद मोहन के समर्थक उतरते हैं और डिक्की में से प्लास्टिक के थैले में भरा बिरयानी का पैकेट निकालते हैं और छात्राओं को बिरयानी का पैकेट बांट कर आनंद मोहन को वोट देने की अपील करते. हालांकि कई छात्राओं ने बिरयानी लेने से सीधे इनकार किया लेकिन कई छात्राओं ने बिरयानी लिया. दूसरे छात्र संगठन इस बात से नाराज हैं कि छात्र संघ चुनाव में धनबल का प्रयोग करके राजनीति को गलत दिशा देने की कोशिश की जा रही है.

दो दिनों से खिलाए जा रहे आइसक्रीम और गोल गप्पे
बताया जाता है कि पटना वीमेंस कालेज और मगध महिला कालेज में वोटरों को लुभाने के लिए बिरयानी बांटी गई. अध्यक्ष पद के एक उम्मीदवार की ओर से यह पार्टी दी गई. कॉलेज के पास दो दिनों से आइसक्रीम और गोल गप्पे फ्री में खिलाए जा रहे हैं. इसके साथ सभी छात्र संगठन चुनाव प्रचार में प्रिंटेड मटेरियल का उपयोग कर रहे हैं. जबकि छात्र संघ चुनाव में प्रिंटेड मटेरियल का उपयोग करना मना है. बता दें कि पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव 19 नवंबर को होना है.
पर्चा वितरण के साथ चल रहा संपर्क अभियान
पटना विश्वविद्यालय का कैंपस छात्र संघ चुनाव के रंग में पूरी तरह रंग गया है. शुक्रवार को विभिन्न छात्र संगठनों ने संपर्क अभियान चलाया और आम छात्रों को कैंपस व्याप्त समस्याओं को दूर करने का वादा किया. संगठनों ने आम छात्रों के बीच हाथ से लिखे पर्चे का भी वितरण किया. आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में जीत हासिल करने के लिए वाणिज्य महाविद्यालय संपर्क अभियान चलाया.
रिपोर्ट: प्रणव राज