Friday, August 29, 2025

Related Posts

पटना की सड़कों पर BJP व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ‘लठ युद्ध’

पटना : राजधानी पटना में शुक्रवार यानी 29 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) के कार्यकर्ता भिड़ गए। दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प ऐसी हुई कि जिसके हाथ में जो भी था उसे वो मारपीट में इस्तेमाल करता गया। दोनों ओर से कार्यकर्ता एक-दूसरे पर लाठी चलाने लगे। कांग्रेस कार्यालय के सामने कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान यह सब कुछ हुआ है। बता दें कि इस प्रदर्शन में बिहार सरकार के मंत्री व बीजेपी नेता नितिन नवीन भी मौजूद रहे।

कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच सड़कों पर मारपीट

पटना में पीएम नरेंद्र मोदी पर अपशब्द के विरोध में राजधानी पटना में कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हो गई है। दरअसल, पीएम मोदी पर अब्प्शब्द का इस्तेमाल किए जाने के विरोध में आज पटना की सड़कों पर बीजेपी ने विरोध मार्च निकाला था। यह विरोध मार्च बिहार कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम से होकर जैसे ही गुजरा बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं बीच झड़प शुरू हो गई। कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर हमला शुरू कर दिया।

कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में आपस में पथराव हुआ

इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में आपस में पथराव हुआ। यही कारण है कि कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं तो कई लोगों के सिर फूट गए हैं। हालात ये बने कि पुलिस को हाथ में पिस्टल लेकर इस हंगामे को शांत करना पड़ा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से इस पूरे हंगामे में आरोप लगाया गया कि बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय का ताला खोलकर अंदर आ गए। इसके साथ वे कार्यालय पर पत्थरबाजी करने लगे। इस पत्थरबाजी के कारण कांग्रेस ऑफिस में खड़े कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।

यह भी देखें :

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के फूटे सिर

बीजेपी नेताओं की तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बीजेपी नेताओं की तरफ से पटना के सदाकत आश्रम तक नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला गया था। आरोप है कि इसी दौरान पहले तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर नारेबाजी की। बाद में अंदर घुस और पत्थरबाजी कर दी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जब बीजेपी कार्यकर्ताओं को ऐसा न करने के लिए कहा तो वे आपस में ही भिड़ गए। एक दूसरे पर पहले तो पत्थरों से हमला किया और बाद में लाठी डंडे से एक दूसरे पर हमला करने लगे। इस पूरी झड़प में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं के सिर भी फट गए हैं।

यह भी पढ़े : राहुल के मंच से PM मोदी की मां को गाली देने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे

प्रेम कश्यप और विवेक रंजन की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe