Sunday, September 7, 2025

Related Posts

मुख्यमंत्री चंपाई और पूर्व सीएम हेमंत की जेल में मुलाकात पर भाजपा ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग में दर्ज करवाई शिकायत

रांची. भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल न्यायिक मामले के प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचकर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को वर्तमान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन विरसा मुंडा जेल गए थे और उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जेल में एक घंटा पचास मिनट मुलाकात की थी।

मुख्यमंत्री चंपाई की हेमंत सोरेन से मुलाकात पर बीजेपी की आपत्ति

उन्होंने कहा कि जेल के मुलाकाती स्थान पर स्पष्ट लिखा हुआ है कि मिलने का समय 15 मिनट है। इसके बाद भी एक घंटा पचास मिनट की मुलाकात किस नियम के तहत जेल प्रशासन ने करवाया? चुनाव चल रहा है। बिना चुनाव आयोग के अनुमति के कैसे समय से अधिक मुलाकाती हुई। मुख्यमंत्री चंपाई ने जेल मैनुअल का उल्लंघन् किया है। ज्ञापन की प्रति चुनाव आयोग नई दिल्ली, मुख्य सचिव, जेल आई जी, सचिव होम एवं प्रिजन, जेल अधीक्षक, बिरसा मुंडा जेल को भी दी गयी। प्रतिनिधिमंडल में न्यायिक मामले के सह प्रमुख प्रकाश झा, अधिवक्ता ज्योति आनंद शामिल थे।

बोकारो उपायुक्त को मतगणना से पहले हटाने के लिए ज्ञापन

सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि गिरिडीह लोकसभा में चुनाव 25/5/24 को शाम 5 बजे समाप्त हो गया। चुनाव समाप्ति के दो दिन बाद यानी 27/5/24 सोमवार को बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर बोकारो बेरमो के वैसे मतदाता जो बोकारो के सुविधा केंद्रों पर प्रपत्र 12 के आलोक में मतदान नहीं कर पाए, उनके लिए बोकारो उपायुक्त द्वारा सोमवार 27/5/24 को छूटे हुए मतदान कर्मी के अनुरोध पर पोस्टल वैलेट से मतदान की व्यवस्था कराई गयी थी।

इसके लिए बोकारो से दो मतदान पदाधिकारी को ओर्डिनेटर व डीएमटी श्रवण कुमार झा को नियुक्त किया गया था। इस अवसर पर सत्यापन पदाधिकारी सह सुविधा केंद्र के नोडल पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार के अगुवाई में मतदान कराया गया।

प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से पूछा है कि अगर मतदान 25/5 को समाप्त हो गया तो 27/5 को कैसे पोस्टल वैलेट से मतदान हुआ? मतदान होने और स्ट्रांग रूम सील होने के बाद यह पोस्टल वैलेट कैसे जुड़ेगा? स्ट्रांग रूम को कौन खोल कर उसमें पोस्टल वैलेट डालेगा? उपरोक्त पोस्ट वैलेट में कितने गिरिडीह लोक सभा के थे और कितने बाहर के वोट यह कैसे पता चलेगा? बोकारो उपायुक्त ने यह कार्य किसके आदेश पर किया? किस राजीनीतिक पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए बोकारो उपायुक्त ने यह कार्य किया?

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe