रांचीः भाजपा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के महिलाओं के ब्यूटी पार्लर से रंगाई-पुताई करके आने वाले बयान पर बड़ा हमला किया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि महिलाओं के लिए आपत्तिजनक और शर्मसार करने वाला बयान देने के कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अविलंब माफी मांगे।
ये भी पढ़ें- भव्य रूप से हुआ केसरिया महोत्सव का उद्घाटन
सीएम अविलंब मांगे माफी
प्रतुल ने कहा कि यह न सिर्फ महिलाओं की निजता का हनन है बल्कि यह सरकार और झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिलाओं को लेकर विकृत सोच को दर्शाता है। प्रतुल ने जानना चाहा कि मुख्यमंत्री जी को कैसे पता कि महिला ब्यूटी पार्लर जाने से पहले और निकलने के बाद कैसे दिखती है? प्रतुल ने इस बयान पर मुख्यमंत्री से तुरंत माफी मांगने की मांग की है।



































