लोकसभा चुनाव: पहली सूची में बीजेपी ने चार भोजपुरी स्टार को दिया टिकट

लोकसभा चुनाव

दिल्ली. लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इसमें पीएम मोदी के अलावा 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चार स्टार मनोज तिवारी, रवि किशन, पवन सिंह और दिनेश लाल (निरहुआ) को भी टिकट दिया गया है। साथ ही 28 महिलाओं को भी टिकट दिया गया है। इसकी घोषणा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है।

लोकसभा चुनाव में मनोज तिवारी को मिला टिकट

लोकसभा का टिकट मिलने के बाद मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा, ‘मैं अपने नेता, भारत सहित दुनियां भर की आशा व विश्वास के केंद्र बन गये, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का, व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी व बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का, हार्दिक धन्यवाद करता हुं, जिन्होंने मुझे नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली लोकसभा से पुनः बीजेपी का उम्मीदवार बनाया.. अपने लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति का व देश भर के सभी शुभेच्छु साथियों, बड़े बुजुर्गों, माता बहनों व सन्त चरणों के प्रेम और समर्थन और आशीष का आभार।’

लोकसभा चुनाव में रवि किशन को मिला टिकट

वहीं रवि किशन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘आज भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा पुनः प्रत्याशी बनाए जाने के उपरांत गोरखनाथ मंदिर में महायोगी बाबा श्री गुरु गोरक्षनाथ जी का दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। हर हर महादेव।’

Share with family and friends: