ED
पटना: भाजपा नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर जबरदस्त रूप से हमलावर है। इस मामले में अब कांग्रेस ने भाजपा पर मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर राजधानी पटना के सदाकत आश्रम में स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडेय ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया।
इस दौरान कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडेय ने कहा कि भाजपा नेशनल हेराल्ड मामले के बहाने लोगों का ध्यान भटकाने, बरगलाने की कोशिश के साथ ही तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर रख रही है। भाजपा नहीं चाहती है कि लोगों का ध्यान विकास के महत्वपूर्ण मुद्दों पर जाए। हाल ही में हुए कांग्रेस के गुजरात अधिवेशन के बाद से मोदी-शाह की जोड़ी बौखला गई है और यही वजह है कि भाजपा ने कांग्रेस के पीछे अपनी आपराधिक वसूली मशीन ईडी को छोड़ दिया है। ED के द्वारा कोर्ट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विरुद्ध दायर आरोप पत्र महज राजनीतिक षड्यंत्र है।
गांधी परिवार का हर सदस्य चाहे वह राजनीति में नहीं हो फिर भी भाजपा के निशाने पर हैं। कांग्रेस नेताओं पर पहली बार मनी लौंड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है जबकि एक भी पैसा या संपत्ति हस्तांतरित नहीं की गई है। बैलेंस शीट को कर्ज मुक्त बनाने के लिए कर्ज को इक्विटी में बदला जा रहा है। जब पैसा ही नहीं है तो फिर लौंड्रिंग कहां से होगा। अविनाश पांडेय ने कहा कि यह एक षड्यंत्रकारी राजनीतिक ठगी है।
मोदी सरकार ने ED को इलेक्शन डिपार्टमेंट बना दिया और बेशर्मी के साथ बार बार प्रतिशोध के लिए इसका दुरूपयोग कर रही है। ED के द्वारा दर्ज मामलों में सजा का दर मात्र 1 प्रतिशत है। इसके साथ ही ED के द्वारा दर्ज राजनीतिक मामलों में 98 प्रतिशत मामले सत्ताधारी दलों के राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के विरुद्ध है। सरकार सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के विरुद्ध मनगढ़ंत मामले बना कर साजिश के तहत सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही है।
भाजपा फर्जी और झूठे मामले बना कर गांधी परिवार को निशाना बना कर कांग्रेस पार्टी को दबाने की कोशिश कर रही है जबकि कांग्रेस एकमात्र पार्टी है जो लगातार देश के लोगों के साथ और इस देश की आत्मा के लिए खड़ी है। यह लोकतांत्रिक विपक्ष पर सीध और खतरनाक हमला है। कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री द्वारा राजनीतिक धमकी का एक भद्दा प्रयास और बदले की राजनीति का सबसे बुरा रूप है। वह चाहें हमें चुप कराने की कितनी भी कोशिश करें लेकिन हम चुप नहीं होंगे। जो लोग दूसरे को डराने की कोशिश करते हैं, वे खुद ही डरे हुए होते हैं। कांग्रेस पार्टी इसका सीधा सामना करेगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– BJP MP अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर हमला, कहा- उनके पास कोई अच्छा नेतृत्व नहीं…
पटना से स्नेहा की रिपोर्ट