BJP JDU का प्रेस कांफ्रेंस, कहा ‘दोनों शहजादे देश में कर रहे तुष्टिकरण’

BJP JDU

BJP JDU

पटना: BJP JDU का प्रेस कांफ्रेंस – लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का दौर चल रहा है। इस बीच जदयू और भाजपा ने संयुक्त रूप से एक प्रेस कांफ्रेंस किया। अजय लोक ने कहा कि बिहार के आठ सीटों पर मतदान होना है और मुख्यतः मुझे यह कहना है कि हमें जाति या धर्म नहीं देखना है बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजना का लाभ कोई जाति या धर्म देख कर नहीं दी गई है बल्कि सबका साथ सबका विकास के तहत दी गई है।

अजय आलोक ने नाम लिए बगैर तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया और कहा कि वे बिहार का भार क्या संभालेंगे वे खुद का भार तो संभाल नहीं प् रहे हैं। 34 वर्ष के युवा हैं और चल नहीं पा रहे हैं, लड़खड़ा के चल रहे हैं। उन्होंने एनडीए के आईडिया पर बात करते हुए कहा कि हमारा आईडिया सबका साथ सबका विकास है और इंडिया गठबंधन का आईडिया सिर्फ मुसलमान है। वे तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। संविधान खत्म करने की बात तो करते हैं आरोप मोदी पर लगा रहे हैं लेकिन दोनों शहजादे कहते हैं कि संविधान में बदलाव करके मुस्लिम आरक्षण लाएंगे।

कांग्रेस अपनी सोच के कारण धीरे धीरे पतन की ओर जा रही है और इस बार 40 से भी कम सीटें जीत पायेगी। अजय आलोक ने एनडीए के सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। आज देश की जनता पिछली सरकारों के काम और दुर्दशा को देखते हुए आज खुद ही निर्णय ले रही है कि किसे चुनना है। चार जून को जैसे ही रिजल्ट आएगा पांच जून से वे देश छोड़ना शुरू कर देंगे। प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रवक्ता अजय आलोक ने देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के गठन की बात कही।

BJP JDU का प्रेस कांफ्रेंस –

साथ ही उन्होंने विपक्ष पर जम कर हमला भी बोला। इस दौरान उन्होंने राजद पर हमला करते हुए कहा कि राजद के कार्यकर्ता ने पटना में छात्र हर्ष की हत्या कर दी, पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया लेकिन उसके बारे में राजद के शहजादे ने एक शब्द भी नहीं कहा। जंगलराज में अपराधी गिरफ्तार नहीं होते थे लेकिन अभी अपराधी गिरफ्तार होता है और उसके ऊपर कार्रवाई होती है। पहले अपराधी को मुख्यमंत्री के घर में संरक्षण पाता था।

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने हर्ष हत्याकांड पर कहा कि हमारी सरकार कार्रवाई कर रही है। मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुका है साथ ही अन्य 7-8 आरोपी भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के शहजादा हमेशा बात करंगे कि हमारी पार्टी ए टू जेड पार्टी है लेकिन जब चुनाव का समय आता है तो सारे अल्फाबेट भूल जाते हैं और उन्हें सिर्फ एम और वाय याद रहता है।

हर चुनाव में आप देखेंगे कि इनके परिवार से एक नए सदस्य चुनाव लड़ने के लिए आगे आ जाते हैं। एक ही परिवार के आठ लोग हैं। ये लोग यादवों के मसीहा बने हुए हैं लेकिन आप देखेंगे तो पता चलेगा कि ये यादव को भी आगे नहीं बढ़ने देना चाहते हैं। इन्हे यादव भी ऐसे चाहिए जो इनके पीछे रहे, इनका झोला उठाए और इनके लिए नारा लगाए। अगर वह यादव इनसे आगे बढ़ने की कोशिश करेगा तो फिर ये उसका पैर खींचेगें और उसे ये आगे नहीं बढ़ने देते हैं। पूर्णिया में ये पप्पू यादव को रोकने के लिए खुलेआम घोषणा कर दिया कि एनडीए को दे दीजिये वोट लेकिन पप्पू यादव को नहीं दीजियेगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

PATLIPUTRA LOKSABHA: कौन जीतेगा लोगों का भरोसा, रामकृपाल या मीसा

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

BJP JDU BJP JDU BJP JDU BJP JDU BJP JDU BJP JDU BJP JDU

BJP JDU

Share with family and friends: