Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

BJP नेता ने कांटी विधायक पर बोला हमला, कहा ‘जनता महसूस कर रही ठगी हुई…’

मुजफ्फरपुर: राज्य के पूर्व मंत्री व BJP के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने मंगलवार को कांटी क्षेत्र के कई गांव में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्या सुनी एवं मौके पर अधिकारियों से बात कर कई मामलों का निदान कराया। क्षेत्र के रक्सा बोखार चौक, टरमा दलित बस्ती, छपरा मनोरथ, श्रीसिंया काली स्थान एवं मानिकपुर दलित बस्ती मे आयोजित जन संवाद में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याएँ रखी।

पूर्व मंत्री अजीत कुमार के समक्ष लोगों ने बिजली, सड़क की जर्जरता, पेयजल, दाखिल खारिज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं रोजगार से जुड़े कई मामलों को उठाया। BJP नेता ने सभी समस्यों को सुनने के उपरांत मौके पर अधिकारियों से बात कर कुछ मामले का निष्पादन कराया, वहीं उन्होंने कुछ अन्य बड़ी समस्याओं के निदान के लिए उच्च अधिकारियों से बात कर मामले का निष्पादन कराने का लोगों को आश्वासन दिया। इस अवसर पर BJP नेता अजीत कुमार ने रक्सा बोखार चौक पर एक जनसभा को भी संबोधित किया।

यह भी पढ़ें – खतरे को दावत दे रहा है पूर्वी बिहार का पुलिस विक्रमशिला पुल, पढ़ें क्या है दिक्कत…

जनसभा को संबोधित करते हुए BJP नेता ने कहा कि स्थानीय विधायक के निष्क्रियता व उदासीनता के कारण कांटी क्षेत्र समस्या के मकर जाल में बुरी तरह जकर गया है। जिन लोगों ने बीते चुनाव में बढ़-चढ कर विधायक को जीत दिलाने मे अपना योगदान दिया था, आज वे भी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। गांव में जाने के बाद केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा गरीबों के हित में चलाई जा रही योजना के अलावा कहीं कुछ नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा कि आज समाज के गरीब तबके के लोग खासे परेशान हैं, उन्हें कोई सुनने वाला नहीं है जो गंभीर चिंता का विषय है।

BJP नेता ने कहा की स्थानीय विधायक ने जनता के साथ चुनाव के वक्त जो वादा किया था उन वादों को पूरा करने में वे पूरी तरह विफल साबित हुए हैं। आने वाले दिनों में कांटी के मतदाता मालिक निश्चित रूप से उन्हें सबक सिखाएंगे। जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मो जहीर, मो शमीम, नवल राय, कमल राय, उपेंद्र राय, राजू राय, अमर राय, संजय राय, राजकुमार राय, पांचू राय, अवधेश सिंह, नागेंद्र पंडित, श्याम राय, ललन राय, रामप्रवेश राय, रामनरेश राय, गणेश राय, संजय पासवान, नीरज शाह, हरि राय, बीरेंद्र राय, मनोज साह, गोनौर ठाकुर, अशोक ठाकुर, शंभू ठाकुर, शिवनाथ ठाकुर, सहदेव पासवान, शैलेंद्र शर्मा, बालेंद्र राय, संजय राय, चुल्हाई पासवान, विजय पासवान आदि लोग उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  नदियों में बढ़ते जलस्तर का DM ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

BJP नेता ने कांटी विधायक पर बोला हमला, कहा 'जनता महसूस कर रही ठगी हुई...'

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...