गुमला : गुमला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के कोकावल में 9वीं की छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के पीड़ित परिवार से भारतीय जनता पार्टी नेता ने मुलाकात की. बीजेपी गुमला की टीम ने पीड़ित परिवार को 100 किलो चावल सहायता की. वहीं पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधवाया.
बीजेपी नेता ने हेमंत सोरेन सरकार निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत राज में आदिवासी सुरक्षित नहीं है. आये दिन झारखंड में बालात्कार और हत्याएं जैसी घटनाएं घट रही है. राज्य में आम जनता असुरक्षित महसूस कर रही है.
भाजपा एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र लाल उरांव ने कहा कि यहां आदिवासियों और दलितों की सरकार नहीं है. राज्य में चोर, लुटेरे और गुंडों की सरकार चल रही है.
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग प्रशासन से की है. साथ ही सरकार की ओर से पीड़ित परिवार के लिए किसी तरह का कोई बयान नहीं देना और ना ही वर्तमान सरकार की पार्टी का कोई भी नेता या मंत्री का नहीं आने से नाराजगी व्यक्त की.जिला युवा मंत्री नितेश गुप्ता नें कहा है कि अगर पीड़िता को उचित न्याय नहीं मिला तो हमलोग सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. पीड़ित परिवार से नहीं मिलना और ना ही किसी तरह का कोई संवेदना व्यक्त करना सरकार के उदासीन रवैया को दर्शाता है.
रिपोर्ट : रणधीर निधि
आदिवासी-मूलवासियों के लिए काला दिन, बंधु तिर्की को सजा एक राजनीतिक षडयंत्र- प्रेम शाही मुंडा















