पटना : राजधानी पटना के कंकड़बाग में स्थित लोहिया पार्क में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पद्म विभूषण से सम्मानित स्व. अरुण जेटली की आज पांचवीं पुण्यतिथि मनायी गई। इस खास मौके पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विधायक संजीव चौरसिया और पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने अरुण जेटली की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। अरुण जेटली का निधन 24 अगस्त 2019 को हुआ था।
वहीं तेजस्वी यादव के द्वारा सुबह-सुबह कई सवालों बीजेपी पर दागा गया। जिसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि दो दिन पहले हमने तेजस्वी यादव को ट्रांसफर पोस्टिंग सवाल किया था, उसका जवाब दें। तेजस्वी तब वह कुछ आरोप लगाते हैं तब हम उनका जवाब देंगे। अगर उनको कुछ नैतिकता बची है तो भगवान के मंदिर में चलकर कसम खाएं, हम भी साथ चलेंगे। फिर उसके बाद जितना आरोप लगाएंगे उसका हम पलटवार करेंगे।
यह भी पढ़े : Breaking : पूर्णिया के लिए रवाना हुए CM नीतीश
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट