हजारीबागः तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे का सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान के बाद लगातार उनके बयान का विरोध किया जा रहा है. उदयनिधि स्टालिन ने एक सभा में कहा था की कोरोना, डेंगू, मलेरिया का विरोध नहीं उसे खत्म कर देना चाहिए. वैसे ही सनातन का विरोध नहीं उसे खत्म कर देना चाहिए. जिले में कल हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने उनके बयान का विरोध किया था. आज बीजेपी के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है और एक कार्यकर्म के लिए हजारीबाग पहुंचे. बाबूलाल मरांडी, सांसद जयंत सिन्हा और सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपना विरोध दर्ज किया है. साथ ही कहा की I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं का ऐसा बयान उनके मानसिकता को दरसाता है. जनता इसका जवाब देगी.
रिपोर्टः शशांक शेखर