Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

U.P. में भाजपा विधायक को वकील ने पीटा, लखीमपुर खीरी का है मामला

डिजीटल डेस्क : U.P. में भाजपा विधायक को वकील ने पीटा, लखीमपुर खीरी का है मामला। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार को रोचक घटनाक्रम पेश आया। लखीमपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर मंगलवार से शुरू हुई तनातनी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर बुधवार को बवाल में तब्दील हो गया।

यहां बैंक के प्रधान कार्यालय के पास भाजपा के ही दो गुट आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई।

भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा को बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह के पति जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह व उनके समर्थकों ने पीट दिया। फिर विधायक समर्थकों ने अधिवक्ता की पिटाई कर दी।

फिर तो मौके पर बवाल शुरू हो गया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस फोर्स ने बल प्रयोग करते हुए हालात को काबू में किया।

भाजपा के दोनों गुटों के भिड़ंत की वजह जानिए….

बता दें कि लखीमपुर अर्बन कोआपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव की प्रक्रिया स्थगित किए जाने का पत्र मंगलवार को वायरल हुआ था। साथ ही बैंक में चस्पा की गई मतदाताओं की अंतिम सूची फाड़ने का आरोप भी लगाया गया।

इसको लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, सदर विधायक योगेश वर्मा, श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी, धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने एडीएम से मिलकर निष्पक्ष चुनाव कराने की बात कही थी।

तब एडीएम ने कहा था कि चुनाव स्थगित नहीं होगा और  पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव संपन्न कराया जाएगा। बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन प्रक्रिया बैंक के प्रधान कार्यालय में शुरू हुई। इसके कुछ ही देर बाद पूर्वाह्न करीब 11 बजे यहां बवाल शुरू हो गया।

यूपी के लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक और अधिवक्ता में भिड़ंत को रोकते पुलिस वाले।
यूपी के लखीमपुर खीरी में भाजपा विधायक और अधिवक्ता में भिड़ंत को रोकते पुलिस वाले।

बवाल के बाद बैंक परिसर में भारी पुलिस बल तैनात, इलाका छावनी में तब्दील

बवाल को पुलिस थामने के प्रयास में जुटी थी कि तभी भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा और बैंक की पूर्व अध्यक्ष पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह का बैंक के प्रधान कार्यालय के पास ही डॉन बॉस्को कॉलेज वाली गली में आमना सामना हो गया।

दोनों ने एक-दूसरे से कुछ कहा और गहमागहमी शुरू हुई। तभी अचानक अवधेश सिंह ने सदर विधायक को थप्पड़ जड़ दिया। फिर कुछ अन्य लोगों ने विधायक को पीछे से खींच कर लात-घूसे चला दिए।

इस बीच पुलिस फोर्स ने किसी तरह विधायक को बचाया और छुड़ा कर ले गई। फिलहाल इस समय माहौल शांत है, लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

विधायक और उनके साथी सड़क पर खड़े हैं। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को कई थानों की पुलिस बुला ली गई है और बैंक परिसर को छावनी बना दिया गया है।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...