रांची. झारखंड में विधानसभा का मानूसन सत्र चल रहा है। आज सत्र शुरू होते ही झारखंड में घुसपैठिए और डेमोग्राफी को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी विधायकों ने इसको लेकर जमकर प्रदर्शन किया। बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर तख्ती लेकर भारी विरोध जताते हुए सरकार के खिलाफ नेराबाजी की। इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सदन की कार्यवाही को 12:30 बजे तक स्थगित कर दिया गया था।
विधानसभा के बाहर प्रदर्शन
इस दौरान न्यूज 22स्कोप से बात करते हुए बीजेपी विधायक नीरा यादव ने कहा कि सरकार बांग्लादेशी घुसपैठिए को संरक्षण दे रही है। यहां के आदिवासियों के साथ नाइंसाफी हो रही है। वहीं उन्होंने कांग्रेस विधायक नेहा शिल्पी तिर्की के बायन का विरोध जताते हुए कहा कि कांग्रेस की आदत शुरुआत से बांटने की रही है।
बता दें कि विधानसभा के मानूसन सत्र को लेकर बीजेपी ने कल ही विधायक दल की बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई थी। इसमें घुसपैठिए और डेमोग्राफी महत्वपूर्ण मुद्दा था। इसी रणनीति के तहत अज जब विधनसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो बीजेपी विधायकों ने इस मुद्दों को लेकर सदन में प्रदर्शन किया।
Highlights




































