बीजेपी विधायकों ने की राज्यपाल से मुलाकात

राची:  रांची में बीजेपी के 25 विधायक बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राजभवन मार्चा करते हुए राज्यपाल से मुलाकात की और झारखंड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक 2023 को मंजूर नहीं करने की अपील की गई है। भाजपा का मानना है कि इस विधेयक में कई खामियां हैं, जो लोगों के अधिकारों का हनन करेगा। उन्होंने सरकार के आगे आने वाली नियुक्तियों की बंदरबांट करने और विद्यार्थियों के खिलाफ धांधली को रोकने के लिए इस विधेयक को बनाया गया है।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस तरह के विधेयक से कदाचार मुक्त नहीं बल्कि नियुक्तियों में धांधली होगी और शिक्षकों की बहाली में भी धांधली की गुंजाइश है। उन्होंने राजभवन के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि छात्रों के करियर में इस नियमावली के बाद दाग लगेगा।

इस विधेयक को लेकर सरकार और भाजपा के विधायकों के बीच विवाद है। विधेयक में उठे सवालों को लेकर समाज में विरोध भी हो रहा है। विधेयक पर और चर्चा होने की ज़रूरत है और इसमें व्यापक सुधार करने की जरूरत है।

 

 

 

Share with family and friends: