पटना: नवादा में कथित नीट पेपर लीक मामले में रविवार को जांच के लिए गई सीबीआई की टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था। सीबीआई की टीम पर हमला भी बिहार में एक राजनीतिक मुद्दा बन गया है। सीबीआई पर हमला मामले में एक तरफ राजद सत्ता पक्ष पर हमलावर है और राज्य में जंगलराज का आरोप लगा रही है तो दूसरी तरफ एनडीए के नेता लगातार राजद पर हमलावर है और भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगा रहे हैं।
अब सीबीआई पर हमला मामले में भी भाजपा प्रवक्ता राकेश सिंह ने तेजस्वी यादव को आरे हाथों लिया और कहा कि सारी घटनाओं की जानकारी तेजस्वी यादव को पहले से रहता है। घटना के पहले घटना कहां और कब हो रहा सारी जानकारी उन्हें मिल जाती है। नवादा में सीबीआई पर हमला मामले की जानकारी तेजस्वी यादव को देना होगा। उन्हें बताना होगा कि इस घटना को किसने करवाया है, और इसमें कौन लोग संलिप्त हैं।
राकेश सिंह ने कहा कि सारा षड्यंत्र तेजस्वी के घर से शुरू होता है। वह मामला चाहे नीट पेपर लीक का हो या फिर नवादा की घटना, सारी घटनाओं में तेजस्वी के लोग संलिप्त हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता से बाहर होने की छटपटाहट में तेजस्वी यादव और उनके लोग यह सब काम करवा रहे हैं। तेजस्वी यादव पहले भी इस तरह का काम करते थे और अब पेपर लीक मामले में उनका पूरा सिस्टम इन्वॉल्व हैं। उनके परिवार और सभी रिश्तेदार लोग लगे हुए। भाजपा प्रवक्ता राकेश सिंह ने कहा कि सभी दोषियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- नवादा में CBI अधिकारियों पर हमला मामले में राजद सरकार पर हुई हमलावर
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
CBI Team CBI Team CBI Team CBI Team
CBI Team