Friday, September 26, 2025

Related Posts

‘One Nation One Election’ पर भाजपा ने आयोजित किया परिचर्चा, RJD पर बरसे दिलीप जायसवाल

पटना: राजधानी पटना में स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में रविवार को ‘एक देश एक चुनाव’ (One Nation One Election) पर परिचर्चा की गई। परिचर्चा का आयोजन भाजपा न्यायिक आयोग एवं संपर्क विभाग के द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय, नितिन नबीन, मुख्य वक्ता एसडी संजय के अलावा भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के दौरान बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पटना के विद्वान वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था। देश में इमरजेंसी लगा कर जिस तरह से संवैधानिक ढांचा को खत्म करने की कोशिश की गई थी उसके हिसाब से आज जरूरत है कि देश में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ लागू किया जाये। पूरे देश में हर वर्ष चुनाव होते रहता है, इसमें सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगती है, आचार संहिता लगा रहता है जिससे विकास की गति रुक जाती है।

जन जन तक यह आवाज पहुँचाने की जरूरत है ताकि देश की जनता जागरूक हो। इस दौरान सोशल मीडिया एक्स पर राजद के द्वारा भाजपा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि लालू यादव के समय भी बिहार में जंगलराज था। राजद की हालत अभी भी वही है। भेड़िया अगर भेड़ की खाल पहन ले तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

वहीं इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पप्पू यादव के बिहार बंद को लेकर कहा कि पप्पू यादव जिनके लिए प्रदर्शन कर रहे हैं वही छात्र उनके साथ दिखाई नहीं दे रहे हैं। छात्र भी समझ रहे हैं कि केंद्र और राज्य की सरकार ही उनके हित में काम कर रही है और विपक्ष छात्रों के मुद्दे को लेकर राजनीति कर रहा है। आज लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें जब कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है तो वे जबरदस्ती इस बात को मुद्दा बना रहे हैं। खास कर दो तीन नेता हैं जो जबरदस्ती इस मुद्दे में घुस कर राजनीति कर रहे हैं।

वहीं इस दौरान मंगल पांडेय ने एचएमपीवी विरस को लेकर भी बड़ी जानकारी दी और कहा कि इसे लेकर लोगों में उहापोह की स्थिति बन रही है। यह कोरोना की तरह कोई नया वायरस नहीं है, बल्कि यह 24 वर्ष पुराना वायरस है जिसकी लोगों को जानकारी है। इससे अधिक डरने की जरूरत नहीं बल्कि लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है और हर इमरजेंसी की स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

Our YouTube Channel

यह भी पढ़ें-  22 Scope ने किया सवाल तो भड़क उठे पप्पू यादव, दी धमकी…

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

One Nation One Election One Nation One Election One Nation One Election One Nation One Election One Nation One Election One Nation One Election

One Nation One Election

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe