Ranchi- मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जेपीएससी आन्दोलन को भाजपा का प्रोडक्ट बताया है और कहा कि यह भाजपा प्रोजेक्टेड आंदोलन है. अब भाजपा के पास कोई काम नहीं है. इसलिए अब छात्रों को उकसाया जा रहा है. अब तक जेपीएससी ने मार्क्स भी जारी नहीं किया है. जेपीएससी अध्यक्ष ने पहले ही कहा है कि जल्द ही मार्क्स जारी किया जाएगा. मार्क्स जारी होने के बाद ही आंदोलन के औचित्य को स्वीकारा जा सकता है. वहीं अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. जेपीएससी आंदोलन में ऐसे कई अभ्यर्थी शामिल हैं, जिनका सीधा संबंध भाजपा से है.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अभ्यर्थियों से भी उचित प्लेटफॉर्म पर अपनी शिकायत रखने की अपील की और कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार झारखंडी जनमानस की सरकार है. यदि किसी को कोई भी शिकायत है तो उसे झारखंडी जनमानस वाली सरकार जरुर सुनेगी.
मिथिलेश ठाकुर ने यह भी कहा कि जो भी विधायक चाहे वह भाजपा के हो या सत्तारूढ़ दल के अगर कानून अपने हाथ में लेने का काम करते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि पीटी परीक्षा में कथित धांधली का आरोप लगाकर मंगलवार को अभ्यर्थी जेपीएससी घेराव करने निकले थे. इस दौरान मोरहाबादी मैदान के समक्ष पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच नोकझोंक भी हुई. जिसके बाद पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया. इसमें कई अभ्यर्थी घायल हुए हैं. अभ्यर्थियों के आंदोलन को समर्थन देने भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही, नवीन जयसवाल और आजसू विधायक लंबोदर महतो पहुंचे थे.
रिपोर्ट- प्रतीक