यूक्रेन संकट में फंसे झारखंड के छात्रों के लिए भाजपा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Ranchi-प्रदेश भाजपा ने यूक्रेन संकट में फंसे झारखंड के छात्रों और आम नागरिकों के लिए हेल्पलाइन शुरू किया है. यह हेल्पलाइन 3 मार्च से फंक्शन में आ जायेगा.

पार्टी की ओर से कुल पांच नंबर जारी किए गए हैं.  जिसमें पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू- 9835150500, प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव- 6299148643/9431115460 और सुशांत मिश्रा- 9001212960 का मोबाइल नंबर शामिल है. ऑपरेशन गंगा का झारखंड में नेतृत्व करने के लिए एक टीम भी गठित की गई है.

जारी हेल्पलाइन से यूक्रेन में फंसे लोगों को देश वापसी में आ रही कठिनाइयों से केंद्रीय कार्यालय को अवगत करवाया जाएगा,   केंद्रीय कार्यालय से मामले की जानकारी मंत्रालय और भारतीय दूतावास को दी जाएगी.

पूर्व राज्य सभा सांसद अजय मारू ने कहा है कि पूरे देश से लगभग 18000 नागरिक यूक्रेन में फंसे हुए हैं.  इसमें से अधिकांश स्टूडेंट्स है.

बताया जा रहा है कि झारखंड के 23 जिलों से कुल 162 छात्र यूक्रेन में फंसे हैं. भाजपा की ओर से 70 बच्चों के परिजनों से बात हो चुकी है. शेष 92 छात्रों के परिजनों से बात की जा रही है. सारी जानकारी केंद्रीय कार्यालय को भेजी जा रही है.

अजय मारू ने कहा कि मोदी सरकार भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए संकल्पबद्ध है. ऑपरेशन गंगा के तहत छात्रों को वापस लाया जा रहा है.  इस मिशन को गति देने के लिए भारत सरकार ने अपने चार मंत्रियों को वहां पर भेजा है.

Russia Ukraine War : यूक्रेन से भारतीयों के लौटने का सिलसिला तेज, कटिहार के छात्रों के सकुशल लौटने पर झूम उठे परिजन

Russia Ukraine War : खारकीव में भारी नुकसान, तीन स्कूल और एक चर्च तबाह

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 8 =