BJP प्रदेश अध्यक्ष का राजद पर बड़ा हमला, लालू यादव के लिए आरक्षण का मतलब है ‘पत्नी, बेटा और बेटी’

BJP

BJP

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को भाजपा कार्यालय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस किया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक तरफ सम्राट चौधरी एनडीए सरकार की उपलब्धियों के साथ ही किये गए काम को गिनाया तो दूसरी तरफ लालू यादव और उनके परिवार पर जम कर निशाना भी साधा। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी के लिए आरक्षण का मतलब होता है ‘पत्नी, बेटा और बेटी’। तभी तो उन्होंने अपने टूरिस्ट बेटी को भी इस बार चुनाव में प्रत्याशी बना कर मैदान में उतार दिया।

लालू यादव के लिए आरक्षण का मतलब है ‘पत्नी, बेटा और बेटी’
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी का बयान आता है कि संविधान बचाना है और सबसे अधिक कानून तोड़ने वाले नेता का नाम है ‘लालू प्रसाद’। सारे गुंडे और अपराधी उनकी पार्टी हैं। लालू यादव बिहार में अपराधियों के प्रतीक हैं। पहला नेता हैं जो पंजीकृत अपराधी हो कर सजायाफ्ता हैं। वे संविधान बचाने की बात करते तो हैं तो दस वर्षों से मोदी जी प्रधानमंत्री हैं और उन्होंने स्पष्ट कहा है कि मोदी तो दूर स्वयं अंबडेकर साहब भी इस संविधान को नहीं बदल सकते हैं।

यह लोकतंत्र है, अब जनता को तय करने दीजिये। लालू जी लिए आरक्षण का मतलब होता है ‘पत्नी, बेटा और बेटी’। भाजपा के लिए आरक्षण है पूरा समाज। हमारा उद्देश्य है महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना। पुरे देश में 33 प्रतिशत आरक्षण मिले इसकी चिंता है भाजपा को जबकि लालू जी को टूरिस्ट बेटी को सांसद बनाने की चिंता है।

राजद की गुंडागर्दी को ठंडा करेंगे
एक अन्य सवाल के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद का मतलब होता है गुंडों की पार्टी। उस पार्टी में हर उम्मीदवार अपराधी है। हम पहले अपने धर्म को पूजते हैं तब दूसरे का सम्मान करते हैं। हमारे यहां कोई उम्मीदवार का नाम बता दीजिये जो तलवार बांटता हो। स्पष्ट रहिये कि राजद की गुंडागर्दी को ठंडा करेंगे।

हमने दिया रोजगार
सम्राट चौधरी ने कहा कि हमने हमेशा लोगों को नौकरी और रोजगार दिया। 2021-22 में हमने जो रोजगार की योजना बनाई थी वही हमने बीपीएससी को दिया और वे कहते हैं कि हमने दी नौकरी। नीतीश कुमार ने 2005 से 2020 तक में 7.5 लाख लोगों को नौकरी दी। 2020 से 2025 तक में एनडीए का वादा है कि हम 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे और इसके अलावा 10 लाख लोगों को रोजगार में मदद की चर्चा हमने की थी जो कि इस बार बढ़ा दिया और अब हमने 94 लाख लोगों को चिह्नित किया है कि उन्हें रोजगार के लिए 2 लाख तक का सहायता बिहार सरकार देगी।

अब तक 50 हजार से अधिक लोगों को 10 लाख तक की सहायता दी गई। नौजवानों को मुख्यधारा में लाना एनडीए का मुख्य एजेंडा है। वहीं तेजस्वी यादव बताएं की उनके माता पिता ने 15 वर्षों की सरकार में एक लाख लोगों को भी रोजगार या नौकरी दी थी क्या?

माफिया पर करेंगे कार्रवाई
हमने तैयारी शुरू कर दी है कि माफिया और गुंडों पर अब कार्रवाई करने का समय आ गया है। हमने मार्च में ही कानून बना लिया है अब बस उस पर काम करना है। हम जिलों में माफियाओं को चिह्नित कर रहे हैं। देश में मोदी जी की गारंटी है कि जहां भ्रष्टाचार होगा वहां मोदी जी का स्ट्राइक होगा उसी तरीके से बिहार में जहां माफिया होंगे वहां एनडीए की सरकार कार्रवाई करेगी।

बिहार और भारत को विकसित और ताकतवर देश बनाने के लिए हम सभी लोकसभा क्षेत्र के लोगों से अपील करते हैं कि अपना एक एक वोट देकर भाजपा, जदयू, हम और लोजपा को दें ताकि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को डबल इंजन की सरकार को निर्बाध चलाने के लिए सहयोग दीजिये।

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- इस दिन BIHAR आएंगे राहुल गांधी, करेंगे चुनावी सभा

BJP

BJP
BJP
BJP
BJP
BJP
BJP

Share with family and friends: